Loading election data...

G20 इंडिया की पहली विकास कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा मुंबई, 13-16 दिसंबर को होगी बैठक

G20 Meeting Mumbai: G-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान विकास कार्यसमूह समसामयिक चुनौतियों के समाधान के लिये अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में विकासशील देशों की भूमिका बढ़ाने पर बल देगा.

By Samir Kumar | December 12, 2022 5:20 PM

G20 Meeting Mumbai: भारत अपने G20 अध्यक्षता के तहत पहली बार एक बैठक की तैयारी कर रहा है. जिसमें कई विकासशील देश शामिल होंगे. 13 से 16 दिसंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होने वाली विकास कार्य समूह की पहली बैठक का उपयोग भारत द्वारा उन मुद्दों को सामने लाने के लिए किया जाएगा, जो विकासशील देशों के लिए प्रासंगिक हैं.

विकासशील देशों की भूमिका बढ़ाने पर बल

भारत G-20 में विकासशील देशों की आवाज उठाने के संकल्प के अनुरूप विकास कार्य समूह के विचार विमर्शों में वैश्विक दक्षिण की अधिक भूमिका का आह्वान करेगा. G-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान विकास कार्यसमूह समसामयिक चुनौतियों के समाधान के लिये अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में विकासशील देशों की भूमिका बढ़ाने पर बल देगा.

जी20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की बैठक कल से बेंगलुरु में

वहीं, भारत की जी20 अध्यक्षता में वित्त एवं केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों (FCBD) की पहली बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार से शुरू होगी. इस तीन दिन की बैठक से फाइनेंस ट्रैक एजेंडा पर वार्ता की शुरुआत होगी. बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक संयुक्त रूप से करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की अगुवाई वाले जी20 फाइनेंस ट्रैक में आर्थिक एवं वित्तीय मुद्दों पर गौर किया जाएगा. यह वैश्विक आर्थिक विमर्श और नीति समन्वय के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराएगा.

बेंगलुरु की बैठक में इस एजेंडा पर किया जाएगा विचार-विमर्श

बताया गया है कि वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की पहली बैठक बेंगलुरु में 23-25 फरवरी, 2023 को होगी. जी20 वित्तीय और केंद्रीय बैंक के उप-प्रमुखों की आगामी बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव अजय सेठ और रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल डी पात्रा करेंगे. जी20 सदस्य राष्ट्रों और कई अन्य देशों के उनके समकक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भारत ने बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. बेंगलुरु की बैठक में भारत की जी20 अध्यक्षता में ‘फाइनेंस ट्रैक’ एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Also Read: 2015 Kotkapura Firing: कोटकपूरा फायरिंग मामले में SIT ने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version