G20 Summit: विदेशी मेहमानों की पत्नियों का कैसा रहा पहला दिन, क्या खाया, कहां घूमे? जानें सबकुछ
शिखर सम्मेलन के पहले दिन की कई तस्वीरें निकलकर सामने आई जिसमें देशों की द्विपक्षीय बैठक सहित कई चीजें समाहित थी. रात में वृहत डिनर की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इन वैश्विक नेताओं से साथ जो उनकी पत्नियां आई है उन्होंने पहले दिन क्या किया. आइए डालते है एक बार नजर...
G20 Summit 2023 : जी-20 समिट में शामिल होने कई देशों के नेता आए हुए है. भारत की राजधानी दिल्ली अभी इसी वजह से दुनिया का पावर हाउस भी कहा जा रहा है. शिखर सम्मेलन के पहले दिन की कई तस्वीरें निकलकर सामने आई जिसमें देशों की द्विपक्षीय बैठक सहित कई चीजें समाहित थी. रात में वृहत डिनर की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इन वैश्विक नेताओं से साथ जो उनकी पत्नियां आई है उन्होंने पहले दिन क्या किया. आइए डालते है एक बार नजर…
Showcasing India's triumphs in agriculture to the G20 Leaders’ Spouses!
A special visit to @icarindia Indian Agriculture Research Institute Campus, PUSA was organised for the visiting G20 Leaders’ spouses today.
The spouses explored an exhibition displaying India’s strength in… pic.twitter.com/F0Zvsml3ao— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 9, 2023
जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं की पत्नियों के लिए शनिवार को जयपुर हाउस में दोपहर के विशेष भोजन की व्यवस्था की गई. इस दौरान उन्हें मोटे अनाज आधारित व्यंजन परोसे गए और उन्होंने कुछ ‘स्ट्रीट फूड’ का भी आनंद उठाया. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो दोपहर के भोजन के बाद उन्हें राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी का दौरा कराया गया. तुर्किये, जापान, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के नेताओं की पत्नियों सहित अन्य अतिथियों ने एनजीएमए में प्रदर्शनी का दौरा किया.
G20 Leaders' spouses witness the grandeur of 🇮🇳’s modern art!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 9, 2023
The visiting G20 Leaders’ Spouses explored the prestigious @ngma_delhi & Jaipur House today.
On display was a specially curated art exhibition that showcased contemporary Indian art in its various forms. pic.twitter.com/XbdPVDi2lJ
मीडिया एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ‘जयपुर हाउस में दोपहर के भोजन के बाद कुछ विश्व नेताओं की पत्नियों ने एनजीएमए में आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसकी शुरुआत शनिवार को ही हुई. ‘रूट्स एंड रूट्स’ प्रदर्शनी भारत की सभ्यतागत विरासत, लोकाचार और अंतर-संबंध की झलक देती है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत एनजीएमए के पास पेंटिंग, मूर्तियों और तस्वीरों सहित कलाकृति का एक समृद्ध संग्रह है. आजादी का अमृत महोत्सव वेबसाइट के अनुसार, तत्कालीन उपराष्ट्रपति एस राधाकृष्णन ने 1954 में जयपुर हाउस में गैलरी का उद्घाटन किया था.
Also Read: G20 Summit 2023: राजघाट पर विदेशी नेताओं का पहुंचना जारी, पीएम मोदी कर रहे स्वागत जी20 नेताओं के जीवनसाथियों की एक क्लिप साझा कीदोपहर के विशेष भोजन और एनजीएमए प्रदर्शनी का आयोजन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘भारत मंडपम’ में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के इतर किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल से जयपुर हाउस में जी20 नेताओं के जीवनसाथियों की एक क्लिप साझा की.
विशेष रूप से तैयार की गई कला प्रदर्शनी का आयोजनउन्होंने कहा, ‘‘जी20 नेताओं के जीवनसाथियों ने भारत की आधुनिक कला की भव्यता देखी. दौरे पर आए जी20 नेताओं के जीवनसाथियों ने आज प्रतिष्ठित एनजीएमए और जयपुर हाउस का दौरा किया. एक विशेष रूप से तैयार की गई कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें समकालीन भारतीय कला को उसके विभिन्न रूपों में प्रदर्शित किया गया था.’’
खेती के बारे में जानने के लिए पूसा परिसर का दौराइससे पहले, कुछ विश्व नेताओं की पत्नियों ने मोटे अनाज की खेती के बारे में जानने के लिए पूसा परिसर का दौरा किया. सूत्र ने कहा कि उन्होंने मोटे अनाज के बारे में और अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष – 2023 का प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकार कर लिया गया था. भारत द्वारा पिछले साल जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद से समूह के कई कार्यक्रमों में प्रतिनिधियों को दोपहर और रात के समय परोसे जाने वाले भोजन में मोटे अनाज आधारित व्यंजन शामिल थे.