9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, Biden की मुस्कान और PM Modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये PHOTOS

भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की मुख्य बैठक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में सम्पन्न हुई. इस बैठक में कई विदेशी मेहमान आए हुए थे. पूरी राजधानी उनका स्वागत कर रही थी. इस कार्यक्रम से जुड़ी कुछ तस्वीरें ऐसी है जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. आइए डालते है एक बार उनपर नजर...

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 15

दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र ये तीन चेहरे थे. पीएम मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक. यह तस्वीरण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि शिखर सम्मेलन में दुनिया के ‘महाशक्तियों का एक समूह…’

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 16

इस तस्वीर में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना है. ज्यादा मजबूत श्रेणी में भले ही ब्रिटेन आता हो लेकिन प्रधानमंत्री सुनक का यह व्यवहार चारों तरफ सुर्खिया बटोर रहा है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 17

पीएम मोदी हमेशा से अपने बेहतर स्वभाव की वजह से लोगों को अपना बनाने के लिए जाने जाते है. इस तस्वीर में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एक दूसरे को जिस तरह से गले लगा रहे है यह दोनों देश को एक अलग आयाम तक पहुंचाने में मददगार होगा.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 18

पीएम मोदी और जो बाइडेन की दोस्ती शब्दों में जाहिर नहीं की जा सकती. यह तस्वीर दुनिया के दो महान शक्तियों को दिखा रहा है. पीएम मोदी और जो बाइडेन जहां कहीं भी साथ रहे पूरे आयोजन के दौरान अधिकतम समय के लिए एक दूसरे का हाथ पकड़े रहे.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 19

इस फोटो में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी बात भले ही दूसरे विदेशी मेहमान से कर रहे है लेकिन एक हाथ से अमेरिका के राष्ट्रपति का हाथ पकड़े हुए है. यह इन दोनों की दोस्ती और दोनों देशों के बीच के संबंध को दिखाता है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 20

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को भी डिनर के लिए आमंत्रित किया था. इसी क्रम में डिनर कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन एक तस्वीर में दिख रहे है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 21

डिनर कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपने फोन से पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इस दौरान वो काफी खुश दिख रहे थे.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 22

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस समिट में हिस्सा लिया और पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिलते नजर आए. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सर्गेई के साथ पीएम मोदी खिलखिला कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 23

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक के बाद जब बातचीत कर रहे थे तब की यह तस्वीर है जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. इन फोटो में दोनों किसी विषय पर बात करते नजर आ रहे है. पीएम मोदी चिर-परिचित अंदाज में विदेशी मेहमान के साथ दोस्ती की मिसाल पेश कर रहे है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 24

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे. उन्होंने यहां स्वामी नारायण का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीर सामने आई है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 25

पीएम मोदी और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ नजर आए.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 26

इस तस्वीर में पीएम मोदी डिनर कार्यक्रम के दौरान जोको विडोडो का हाथ पकड़कर उन्हें भारत मंडपम में मौजूद अन्य विदेशी मेहमानों से मिलवाते हुए नजर आ रहे हैं.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 27

तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से साथ मिलाते जो बाइडेन की यह तस्वीर वायरल हो रही है.

Undefined
ऋषि सुनक का घुटने पर बैठना, biden की मुस्कान और pm modi की सेल्फी, जमकर वायरल हो रहे ये photos 28

केंद्रीय मंत्री गिरियाज सिंह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री और झारखंड के सीएम की तस्वीर. आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव से भी कुछ लोग इसे जोड़ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें