दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया गया. जिसमें भारत को बड़ी सफलता मिली और नई दिल्ली घोषणा पत्र को वैश्विक नेताओं की मंजूरी मिली. इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है. इधर जी20 की समाप्ति के बाद बीजेपी इसे मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रदर्शित कर रही है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने जी20 पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
अमित शाह ने भारत की अध्यक्षता में जी20 की ‘ऐतिहासिक सफलता’ की सराहना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की जी20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक सफलता’ के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि यह शिखर सम्मेलन देश के हर उस नागरिक के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया है जो भारतीय परोपकारी सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्वास करता है. जी20 शिखर सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया. उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने आम सहमति के माध्यम से नयी दिल्ली घोषणापत्र को अंगीकार किया और अफ्रीकी संघ को इस समूह के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया. शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जी20 की हमारी अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता पर नरेंद्र मोदी को मेरी हार्दिक बधाई. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे नयी दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार करना हो या अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करना हो, शिखर सम्मेलन ने मोदी के ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण पर खरा उतरने वाले भू-राजनीतिक क्षेत्रों के बीच विश्वास के पुल का निर्माण किया.
जी20 घोषणापत्र पर आम सहमति मील का पत्थर : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की जी20 समूह की अध्यक्षता ने विश्व मंच पर ‘अमिट छाप’ छोड़ी है और इस दौरान नयी दिल्ली घोषणापत्र (नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन) पर आम सहमति बनना दुनिया में विश्वास की कमी को पाटने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘विश्व गुरु’ और ‘विश्व बंधु’ दोनों रूपों में ‘भारत के कौशल को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया है. रक्षा मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, नयी दिल्ली में ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक ने विश्व मंच पर अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा, नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र पर आम सहमति बनना वैश्विक विश्वास की कमी को पाटने तथा दुनिया में भरोसा विकसित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.
भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनकर उभरा : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भारत की जी20 अध्यक्षता की जबरदस्त सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनकर उभरा है. नड्डा ने कहा, भारत की जी20 अध्यक्षता की जबरदस्त सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनकर उभरा है और उसने यह प्रदर्शित किया है कि महत्वपूर्ण भू राजनीतिक विभाजन के काल में विभिन्न देश पृथ्वी और इसके लोगों की भलाई के लिए सहयोग कर सकते हैं.
20 देशों को एक साथ एक मंच पर लाकर सहमति बनाना पीएम मोदी की वजह से हो पाया संभव : ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत में जी 20 का सफल आयोजन देश के लिए एक बहुत उपलब्धि है. जब दुनिया में बहुत सारी चुनौतियां हैं, दुनिया के एक हिस्से में तनाव है, अर्थव्यवस्था में तनाव है, ऐसे समय में 20 देशों को एक साथ एक मंच पर लाकर सहमति बनाना पीएम मोदी और उनकी टीम की वजह से ही संभव हो पाया है.
Also Read: G20 Summit 2023: कोणार्क चक्र ने बढ़ाई जी20 की शोभा, देखें तस्वीर और जानें इसकी खास बातें