G20 Summit: इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाने की अपील.. मंत्री आतिशी ने कहा- स्वागत के लिए हम तैयार
G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील करती है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान टहलने, साइकिल चलाने या सैर-सपाटे के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाएं. पुलिस ने यह भी कहा कि मेट्रो सेवाएं तीन दिन यानी आठ, नौ और 10 सितंबर को टर्मिनल स्टेशन से सुबह चार बजे शुरू होंगी.
G20 Summit: दिल्ली पुलिस ने आज यानी बुधवार को लोगों से जी 20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए टहलने, साइकिल चलाने और सैर-सपाटे जैसी गतिविधियों के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर नहीं जाने का आग्रह किया है. बता दें, जी 20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चूंकि इंडिया गेट कर्तव्य पथ को नियंत्रित क्षेत्र में निर्दिष्ट किया गया है, इसलिए दिल्ली पुलिस लोगों से अपील करती है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान टहलने, साइकिल चलाने या सैर-सपाटे के लिए इस क्षेत्र में न जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि हमने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) से लोगों को असुविधा से बचाने के लिए सुबह चार बजे से ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है.
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने लिखा पत्र
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से डीएमआरसी को एक पत्र भी लिखा गया था. इस पत्र में आयुक्त अरोड़ा ने डीएमआरसी से आठ से 10 सितंबर तक सुबह चार बजे से ट्रेन सेवाएं शुरू करने का अनुरोध किया था. ताकि सुरक्षाकर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच सकें. इसके बाद डीएमआरसी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तीन दिन यानी आठ, नौ और 10 सितंबर को टर्मिनल स्टेशन से सुबह चार बजे शुरू होंगी. बयान में कहा गया है कि सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी और इसके बाद सामान्य दिनों के समय के अनुसार ट्रेन उपलब्ध होगी. इसमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा आठ सितंबर सुबह चार बजे से 11 सितंबर दोपहर तक बंद रहेगी.
इन चीजों की डिलीवरी की होगी अनुमति
विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने यह भी कहा कि आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति तो होगी, लेकिन खाद्य वितरण सेवाएं नई दिल्ली जिले में उपलब्ध नहीं रहेंगी. उन्होंने कहा, जी 20 की कवरेज के लिए जिन मीडिया कर्मी को पास जारी किए गए हैं वे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एकत्र होंगे और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. मीडिया वाहनों को नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यादव ने बताया कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मैप माय इंडिया ऐप का उपयोग करें.
भाषा इनपुट से साभार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने किया ट्वीट
इसी कड़ी दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जी 20 को लेकर प्रमुख सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है. 30 जगहों पर फव्वारे लगाए गए हैं. 80 से 90 मूर्तियां स्थापित की गई हैं. 1.5 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं. इसके अलावा, एमसीडी ने जीके 2, महरौली आदि प्रमुख बाजारों को नया स्वरूप दिया है. उन्होंने कहा कि अब हम कह सकते हैं कि दिल्ली जी 20 प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए तैयार है. प्रतिबंधों के कारण नागरिकों को थोड़ी असुविधा होगी लेकिन मैं सभी से आग्रह करता हूं कि जी20 हमारे देश के लिए एक बड़ा अवसर है.
#WATCH | On the G20 Summit, Delhi Minister Atishi says, "In the major areas of the G20, major roads have been reconstructed. The tunnel around the ITPO is funded by the central government but the entire tunnel complex, the integrated transit corridor is constructed by the PWD. It… pic.twitter.com/r5c8TKRunq
— ANI (@ANI) September 6, 2023