G20 Summit: पीएम मोदी ने ब्राजील और चिली के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय वार्ता हुई

G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय ब्राजील में हैं. इस दौरान उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात भी की.

By ArbindKumar Mishra | November 19, 2024 10:08 PM
an image

G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील और चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की. पीएम मोदी ने दोनों वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई. नाइजीरिया की दो दिवसीय यात्रा के बाद रविवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में पहुंचे मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर लुला से मुलाकात की और जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील द्वारा किये गए विभिन्न प्रयासों के लिए उनकी सराहना की.

Also Read: Nuclear Attack: तीसरे विश्व युद्ध की आहट! अमेरिका के फैसले पर भड़के पुतिन, यूक्रेन पर परमाणु हमले के दिए संकेत

19वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा ब्राजील

ब्राजील 19वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ ‘जी20 ट्रोइका’ का हिस्सा है. प्रधानमंत्री मोदी का जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति लुला ने गर्मजोशी से स्वागत किया था. मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल हैं.

ब्राजील के बाद गुयाना का दौरा करेंगे पीएम मोदी

ब्राजील से मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना जाएंगे. यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.

Exit mobile version