22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit: भारत पहुंचे ऋषि सुनक, कहा- दामाद के रूप में यह खास विजिट, PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

G20 Summit: जी-20 समिट में हिस्सा लेने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी हैं. समिट के दौरान पीएम मोदी के साथ ऋषि सुनक की द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है. सुनक ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जो उनके लिए बहुत करीब और प्रिय है.

G20 Summit: जी-20 समिट में हिस्सा लेने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी हैं. भारत आने पर सुनक ने कहा कि जी 20 समिट में हिस्सा लेना उनके लिए विशेष बात है. गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं. समिट के दौरान पीएम मोदी के साथ ऋषि सुनक की द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है. वहीं, दिल्ली दौरे से पहले उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा था कि मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में जा रहा हूं. वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना और अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाना इस समिट का लक्ष्य है.

विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत

गौरतलब है कि आज यानी शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस नेताओं का विभिन्न मंडलियों की ओर से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ स्वागत किया गया. वहीं, मेलोनी और हसीना का हवाई अड्डे पर क्रमशः केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और दर्शना जरदोश ने स्वागत किया. ऋषि सुनक का स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया जबकि फर्नांडीज का स्वागत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया. कोमोरोस के राष्ट्रपति अजाली असौमानी भी यहां पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया गया.जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.

‘भारत के दामाद’ के रूप में सुनक की यात्रा बेहद खास
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ‘भारत का दामाद’ बताए जाने के संदर्भ का हवाला देते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि जी 20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली का उनका दौरा बहुत खास है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है. नई दिल्ली की अपनी उड़ान में पत्रकारों से बातचीत में सुनक ने कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि ‘एक ऐसा देश जो मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है.’ इस यात्रा में सुनक के साथ उनकी पत्नी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी शामिल हैं. सुनक का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है. सुनक ने अपने साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत खास है. मैंने कहीं देखा कि मुझे भारत के दामाद के रूप में संदर्भित किया गया था, मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा.

कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

शिखर वार्ता के दौरान ब्रिटेन के एजेंडे में रूस-यूक्रेन संघर्ष को एक प्रमुख विषय के रूप में चिह्नित किया गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि भारत की भूमिका और प्रभाव महत्वपूर्ण है. सुनक ने मीडिया से कहा कि एक बार फिर, व्लादिमीर पुतिन जी 20 में अपना चेहरा दिखाने में विफल हो रहे हैं. वह अपने खुद के राजनयिक निर्वासन के वास्तुकार हैं, अपने राष्ट्रपति महल में अलग-थलग रहे हैं और आलोचना और हकीकत को रोक रहे हैं. इस बीच, जी 20 के बाकी सदस्य यह प्रदर्शित कर रहे हैं हम आगे आएंगे और पुतिन की हार के लिए मिलकर काम करेंगे. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को लेकर अपना समर्थन दिखाने के लिए हर अवसर का उपयोग करेगा और साथ ही वैश्विक समर्थन को भी बढ़ावा देगा.

प्रधानमंत्री सुनक के प्रवक्ता ने कहा मानवाधिकारों और वास्तव में लोकतंत्र पर रूस के हमले को रोकने में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है. हम पुतिन के क्रूर आक्रमण को समाप्त करने के लिए उस प्रभाव का उपयोग करने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित करने के वास्ते मोदी या अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मोदी-सुनक द्विपक्षीय चर्चा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता पर भी चर्चा होने की संभावना है. अभी 12 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है लेकिन इसके निष्कर्ष के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है. डाउनिंग स्ट्रीट ने संकेत दिया है कि समझौते के तहत ब्रिटेन की आव्रजन नीति में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि व्यापार वार्ता के हिस्से के रूप में अल्पकालिक व्यापार वीजा पर चर्चा की जाएगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी और प्रधानमंत्री सुनक की आखिरी मुलाकात मई में जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी. इसके एक महीने के बाद ही लंदन में ब्रिटेन-भारत सप्ताह के दौरान फिर मुलाकात हुई थी. सुनक ने कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से दोबारा मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. सुनक ने कहा था, प्रधानमंत्री मोदी और मैं सहमत हैं कि यहां बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. हम 2030 रोडमैप पर एक साथ बड़ी प्रगति कर रहे हैं और हम वास्तव में एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौता करना चाहते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाए, भारत और यहां घरेलू स्तर पर व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए जबरदस्त अवसर लाए.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें