G20 summit : कौन है वो बच्ची, जिससे एयरपोर्ट पर गले मिले जो बाइडन?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित है. बैठक के दौरान दोनों नेताओं द्वारा जून में प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा करने की उम्मीद है.
नई दिल्ली : भारत की लीडरशिप में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंच गए. अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान एयरफोर्स-1 ने शुक्रवार की शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का स्वागत किया. इसमें सबसे अधिक चर्चा में वह छोटी सी बच्ची है, जिसने एयरपोर्ट पर जो बाइडन से हाथ मिलाकर स्वागत किया. छोटी बच्ची को अपना स्वागत करते हुए देख जो बाइडन ने उन्हें गले लगाकर दुलार किया और उस बच्ची से बात की. हर कोई उस बच्ची का नाम जानने को बेहद उत्सुक है, जिसने एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया.
अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी की बेटी से गले मिले जो बाइडन
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की शाम 6 बजकर 35 मिनट पर जब जो बाइडन की विशेष विमान दिल्ली की धरती पर लैंडिंग हुई, तो भारत पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उनका स्वागत किया. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर जो बाइडन का जिस बच्ची ने स्वागत किया, उनका नाम माया है. माया भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी की बेटी हैं. अमेरिकी राजदूत की बेटी माया को जो बाइडन ने बड़े प्यार से गले लगाया. छोटी सी बच्ची माया भी भारत की लीडरशिप में दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन का गवाह बनी हैं.
बाइडन-मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित है. बैठक के दौरान दोनों नेताओं द्वारा जून में प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा करने की उम्मीद है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
कोविड की वजह से भारत नहीं आ सकीं जिल बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी जिल बाइडन (72) सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी थीं. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडन (80) की सोमवार तथा मंगलवार को कोरोना वायरस जांच की गयी. हालांकि, वह संक्रमित नहीं पाए गए. इसी वजह से जिल बाइडन भारत नहीं आ सकीं. हालांकि, भारत की ओर से इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जो बाइडन के साथ आमंत्रण भेजा गया था.
इन मुद्दों पर होगी बातचीत
शनिवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ की चिंताओं, यूक्रेन संघर्ष के परिणामों, निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य और एक खंडित भूराजनीतिक परिदृश्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने जैसी कुछ जटिल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन होगा. जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं. समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.