g20 first meeting: भारत की अध्यक्षता में जी20 के तहत कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक 13 से 15 फरवरी तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगी. इस बाबत कृषि मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में जी20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग सौ प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस दौरान बाजरा और इसके मूल्य वर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन तथा मत्स्य पालन के ‘स्टॉल’ प्रमुख आकर्षण होंगे.
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) के कृषि प्रतिनिधियों की पहली बैठक के दौरान, पहले दिन कृषि संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दूसरे दिन केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां मौजूद रहेंगे. इस दिन प्रतिभागी सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच आम चर्चा होगी. कृषि मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मुख्य एडब्ल्यूजी डिलिवरेबल्स (वितरित उत्पादों) पर चर्चा तीसरे दिन होगी. प्रौद्योगिकी सत्र के दौरान इसमें शामिल सभी पक्षों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी.
इधर जी-20 की भारत की अध्यक्षता के तहत इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रथम डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्लूजी) की बैठक 13 से 15 फरवरी तक यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित करने जा रहा है. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, तीन दिवसीय डीईडब्लूजी बैठक सोमवार को शुरू होगी जिसमें कई कार्यशालाएं, परिचर्चा आदि होंगी और उन विषयों पर कार्यक्रम होंगे जो डीईडब्लूजी के एजेंटा को पूरा करते हों. इन कार्यशालाओं के साथ ही उत्तर प्रदेश की डिजिटल पहल भी प्रदर्शित की जाएगी.