G7 Summit 2022: जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी जाएंगे पीएम मोदी, UAE की भी करेंगे यात्रा

G7 Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर शोल्स एल्माउ जाएंगे. जहां वे जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2022 3:46 PM
an image

G7 Summit 2022: पीएम नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए 26 और 27 जून को जर्मनी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर शोल्स एल्माउ जाएंगे. जहां वे जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, पीएम मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर भी जाएंगे.

पीएम मोदी 28 जून की रात को ही यूएई से देश लौटेंगे वापस

विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 से 27 जून को जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जायेंगे. यहां यूएई के पूर्व राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक रहे शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री व्यक्तिगत श्रद्धांजलि देंगे. बताया गया कि पीएम मोदी इस दौरान यूएई का नया राष्ट्रपति एवं अबू धाबी का शासक चुने जाने पर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान को बधाई भी देंगे. मोदी 28 जून की रात को ही यूएई से देश वापस लौटेंगे.

G7 शिखर सम्मेलन: दो सत्रों को संबोधित कर सकते है पीएम मोदी

उल्लेखनीय है कि जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है. जिसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जर्मनी की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सत्रों को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे विषय शामिल हैं.कहा गया है कि जी7 शिखर बैठक में शामिल होने के साथ ही पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.

Also Read: भारत का संयुक्त राष्ट्र में दो टूक : अमन-चैन, सहिष्णुता और सद्भाव के खिलाफ है हिंसा को बढ़ावा देना

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Exit mobile version