Gadchiroli : शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने गढ़चिरौली का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की. इसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या उद्धव ठाकरे गुट सरकार में शामिल हो जाएगी? दरअसल, मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने फडणवीस को ‘देवा भाऊ’ बताया गया. इसमें प्रकाशित लेख में कहा गया कि उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का दौरा किया. ऐसा करके फडणवीस ने विकास का एक नया अध्याय शुरू किया.
शिवसेना (UBT) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले को ‘स्टील सिटी’ में बदलने के उनके प्रयासों की तारीफ की. पार्टी ने फडणवीस की सराहना कर 2019 में अविभाजित शिवसेना के बीजेपी से अलग होने के बाद से एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है. करीब दो सप्ताह पहले उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. साल 2019 में अविभाजित शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद दोनों नेताओं के बीच संबंध खराब हो गए थे.
ये भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे के सामने संजय राउत पर हमला, कमरे में बंद कर दिया गया सांसद को
उद्धव ठाकरे गुट के द्वारा प्रशंसा किये जाने के बारे में जब सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही सहजता से जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी बात है…धन्यवाद…’’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे ने किया था मंथन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. इसके बाद मुंबई के बांद्रा में स्थित ठाकरे के आवास मातोश्री में मंथन किया गया. इस दौरान यूबीटी सांसद संजय राउत और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी हुई. गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक कमरे में बंद भी कर दिया था.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शिवसेना को कितनी सीट मिली?
इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (MVA) को 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा. शिवसेना (उद्धव गुट) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें ही आ पाई. 2 सीटें सपा ने जीती हैं, जबकि 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.