24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु गेल की गैस पाइपलाइन में जोरदार विस्फोट, तीन लोग जख्मी, देखें VIDEO

बेंगलुरु के सेक्टर-7 स्थिति एचएसआर लेआउट में करीब नौ बजे बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की ओर से सड़क की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान गेल की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन मजदूरों ने बिना देखे ही टूटी हुई पाइपलाइन को मिट्टी से ढंक दिया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में गुरुवार को दो घरों में गेल की गैस पाइपलाइन फट गई, जिससे तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेंगलुरु के सेक्टर-7 स्थित एचएसआर लेआउट में एक गेल गैस पाइपलाइन टूटने के कारण 3 लोग घायल हो गए. एजेंसी ने बताया कि बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड सड़क की खुदाई कर रहा था, उसी समय जब पाइपलाइन टूट गई और कई घरों में गैस लीक हो रही थी.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास घटित हुई. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के सेक्टर-7 स्थिति एचएसआर लेआउट में करीब नौ बजे बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की ओर से सड़क की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान गेल की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन मजदूरों ने बिना देखे ही टूटी हुई पाइपलाइन को मिट्टी से ढंक दिया.


Also Read: GAIL: पटना में गैस पाइपलाइन में फिर से लगी आग, पूरी रात कोशिश के बाद पाया गया काबू

रिपोर्ट में कहा गया है कि टूटी हुई पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने लगी, जिससे एक घर में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के वक्त एक महिला रसोई घर में खाना बना रही थी. रिपोर्ट में बताया गया कि इस धमाके की वजह से पास के दो घरों में आग लग गई, जिससे दो अन्य महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं. घटना के बाद तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें