Galwan Valley clash: कांग्रेसी पार्षद ने शहीदों पर दिया विवादास्पद बयान, ऑडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सेना द्वारा की गयी कायरतापूर्ण हरकत के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों ने लोहे की छड़ों, पत्थरों से हमला किया था. एलएसी पर हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

By Shaurya Punj | June 19, 2020 4:06 PM

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सेना द्वारा की गयी कायरतापूर्ण हरकत के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों ने लोहे की छड़ों, पत्थरों से हमला किया था. एलएसी पर हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

इस मामले में कांग्रेस के पार्षद जाकिर हुसैन का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि चीन ने करीब 200 भारतीय सैनिकों को मारा है, इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि चीन की सेना भारत में 135 किलोमीटर अंदर आ गई थी. कांग्रेस के पार्षद के इस वायरल वीडियो क्लिप से लोगों में काफी गुस्सा है. भाजपा के समर्थकों का कहना है कि कांग्रेस के पार्षद शहिदों का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने सीमा पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर अपनी वीरता का परिचय दिया है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए, देश की एकता और संप्रभुता सबसे महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उकसाया गया है तो वह जवाब देने में सक्षम है.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प चीनी पक्ष के प्रयास का नतीजा था. जबकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि चीन-भारत सीमा की स्थिति पर दोनों पक्षों के राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से एक दूसरे के साथ घनिष्ठ संवाद हो रहे है.

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प चीनी पक्ष के प्रयास का नतीजा था. जबकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि चीन-भारत सीमा की स्थिति पर दोनों पक्षों के राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से एक दूसरे के साथ घनिष्ठ संवाद हो रहे है. गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में बीते सोमवार की रात भारतीय सेना के जवानों की चीनी सेना के जवानों के साथ हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए.

Next Article

Exit mobile version