20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galwan Valley : भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है गलवान घाटी ? जानिए चीन के साथ क्या है विवाद

Galwan Valley, india china war, india china news latest : गलवान घाटी के पास चीन के साथ झड़प ‌में भारत के एक अधिकारी सहित तीन जवान शहीद हो गये हैं. सेना ने बयान जारी कर बताया कि देर रात घाटी के पास सीमा पर दोनों सैनिकों के बीच झड़प हुई, इस झड़प में भारत के तीन जवान शहीद हो गये हैं. भारत ने इस कदम के बाद चीन के साथ सभी तरह के वार्ता को तत्काल स्थगित कर दिया है. चीन के साथ गलवान घाटी में हुए इस झड़प के बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव शुरू हो गया है.

नयी दिल्ली : गलवान घाटी के पास चीन के साथ झड़प ‌में भारत के एक अधिकारी सहित तीन जवान शहीद हो गये हैं. सेना ने बयान जारी कर बताया कि देर रात घाटी के पास सीमा पर दोनों सैनिकों के बीच झड़प हुई, इस झड़प में भारत के तीन जवान शहीद हो गये हैं. भारत ने इस कदम के बाद चीन के साथ सभी तरह के वार्ता को तत्काल स्थगित कर दिया है. चीन के साथ गलवान घाटी में हुए इस झड़प के बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव शुरू हो गया है.

लद्दाख में एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के पास पिछले 1 महीने से विवाद चल रहा था, हालांकि चीन ने विदेश मंत्रालय से अपील किया है कि भारत इस मामले के बाद कोई एकतरफा कदम नहीं उठाए. आइये जानते हैं गलबन घाटी कहां है और यहां पर विवाद क्यों है?

Also Read: भारत की सख्ती से लद्दाख में पीछे हटी चीनी सेना, गलवान नदी से बोट भी हटाए

गलवान घाटी– यह भारत-चीन सीमा पर बहने वाली गलवन नदी की घाटी है. गलवान घाटी पर ही भारत और चीन के बीच जंग हुआ था. गलवान घाटी लेह से नजदीक है, जो भारत के कब्जे में आता है. यह क्षेत्र मारिक दृष्टि सेभारत के लिए अति महत्वपूर्ण है.

अभी क्या है मामला- गलवान घाटी में पिछले एक महीने से विवाद चल रहा है. यह विवाद भारत द्वारा बनाए जा रहे एक सड़क को लेकर है. भारत गलवान घाटी के डुरबुक से लेकर दारूल बेग ओल्ड तक सड़क का निर्माण करा रही है. चीन का कहना है कि यह क्षेत्र उसके हिस्से की है. बता दें कि दारूल बेग ओल्ड भारत के अक्साई चीन के इलाके से लगा है, जिसे चीन ने कब्जा कर लिया है.

हाई-लेवल की मीटिंग जारी- चीन द्वारा झड़प से भारत के 3 जवान एक शहीद होने के बाद भारत में हाई-लेवल मीटिंग शुरू हो गई है. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस जनरल विपीन रावत और अन्य सेना प्रमुख हैं. बैठक के बाद माना जा रहा है कि सरकार प्रैस वार्ता कर सकती है.

चीन-भारत के बीच वार्ता जारी– बता दें कि हमला के बाद आज सुबह से भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता जारी है. इससे पहले भी भारत और चीन के सेना बातचीत कर चुकी है, जिसमें चीन द्वारा पीछे हटने की बात कही गई थी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें