Loading election data...

Ganderbal Terror Attack: LG बोले- मजदूरों की मौत का लेंगे बदला, ऐसी कार्रवाई होगी, जिसे आतंकवादी हमेशा याद रखेंगे

J&K Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा बल गांदेरबल में हुए क्रूर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत का बदला लेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे जिसे आतंकवादी भविष्य में भी याद रखेंगे.

By ArbindKumar Mishra | October 21, 2024 6:40 PM
an image

J&K Ganderbal Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए अभी भी निर्दोष लोगों की हत्या करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

उपराज्यपाल ने पीड़ितों से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी कल घटनास्थल पर पहुंचे और मैंने पीड़ितों से भी मुलाकात की. आज मैं मृतक के परिवार से मिला. सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी गई है कि जिन लोगों ने यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना की है उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.

गांदेरबल आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हुई, 5 घायल

गांदेरबल जिले के गुंड में एक निर्माणाधीन सुरंग में हुए आतंकवादी हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूरों सहित सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए.

Also Read: India China News: भारत-चीन के बीच ऐतिहासिक सहमति, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेगी सेना

ऐसी कार्रवाई करेंगे जिसे आतंकवादी हमेशा याद रखेंगे

एलजी ने कहा, श्रमिकों के खिलाफ हुए क्रूर और बर्बर हमले का बदला लिया जाएगा. मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों से ऐसी कार्रवाई करने को कहा है जिसे आतंकवादी और उनके सहयोगी भविष्य में भी याद रखेंगे.

जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को मिलेगी हर तरह की सहायता

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा, ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया कि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा कवर और अन्य चीजों का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा, हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके साथ हैं.

उपराज्यपाल ने कहा, हम कायरतापूर्ण हमले को नहीं भूलेंगे

उपराज्यपाल ने कहा, हम कायरतापूर्ण हमले को नहीं भूलेंगे. पड़ोसी देश से अभी भी खतरा बना हुआ है. यह अब भी इस क्षेत्र में निर्दोष लोगों को मारने और यहां शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है. सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और आतंकवाद निरोधी अभियानों में सुधार की जरूरत है. हमें यहां मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की जरूरत है. हमें संभावित खतरों के प्रति सजग रहने और आतंकवाद निरोधी अभियानों में सुधार करने की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि निर्दोष लोगों की रक्षा की जानी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Exit mobile version