Loading election data...

Ganesh Chaturthi 2020 : लालबाग के राजा की मूर्ति मात्र 4 फीट लंबी,162 स्पेशल ट्रेनें, मुंबई में ऐसे मन रहा है गणेश उत्सव

Ganesh Chaturthi 2020 : आज गणेश चतुर्थी है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं लेकिन कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. इस दिन सूबे के लोग घर में पूजा तो करते ही हैं लेकिन साथ में शहर से लेकर गांव तक हर नुक्कड़ पर भगवान गणेश की प्रतिमा भक्त स्थापित करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 2:01 PM

आज गणेश चतुर्थी है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं लेकिन कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. इस दिन सूबे के लोग घर में पूजा तो करते ही हैं लेकिन साथ में शहर से लेकर गांव तक हर नुक्कड़ पर भगवान गणेश की प्रतिमा भक्त स्थापित करते हैं.

कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी 2020 हर साल से अलग नजर आ रहा है. खासकर कोराबारी नगरी मुंबई में कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. यूं तो पूरे राज्य के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने का काम किया है , लेकिन लाल बाग के राजा मुंबई में विराजमान होते हैं जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. आइए जाते हैं मुंबई के लिए क्या गाइडलाइंस जारी किये गये हैं….

-लालबाग के राजा की मूर्ति, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं इस साल यहां की मूर्ति मात्र 4 फीट लंबी होगी. आयोजनकर्ता इस साल यहां ब्लड डोनेशन कैंप और प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन करेगा.

-बृ्ह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा है कि गणेश मूर्ति को स्थापित एवं उसके विसर्जन से जुड़े कार्यक्रम में केवल पांच लोग शरीक होंगे.

-कार्यक्रम में शरीक होते समय लोग मास्क, शील्ड, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा.

-इस दौरान कोई बड़ा जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी.

-घर में स्थापित होने वाली गणेश की प्रतिमा इको-फ्रेंडली सामग्री से बनी होनी चाहिए और इसकी ऊंचाई दो फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

-बीएमसी ने इस बार लोगों से धातुओं से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा करने की अपील की है ताकि इनके विसर्जन की जरूरत किसी को नहीं पडे.

-आयोजकों से कहा गया है कि वे आरती और अन्य कार्यक्रमों का लाइव स्ट्रीमिंग करें ताकि भक्त घर में रहकर ही उत्सव का आनंद ले सकें.

-जलाशयों में मूर्ति विसर्जन के लिए टाइम स्लॉट तैयार करने की योजना है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी. जानकारी के अनुसार प्रतिमा के विसर्जन के लिए छोटे जलाशय का निर्माण किया जाएगा ताकि कोरोना काल में उत्सव में कोई दिक्कत ना हो.

– मध्य रेलवे गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 162 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है.

– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अनुरोध किया कि शनिवार से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सादगी से मनाएं और भीड़ जुटाने से बचें.

-बीएमसी का कहना है कि उसकी गाइडलाइन एवं दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version