13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2020 LIVE Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था

Ganesh Chaturthi 2020 Live streaming : आज गणेश चतुर्थी है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं लेकिन कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. हालांकि, आप घर बैठे भी भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं. आयोजकों ने भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं. भक्त ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भगवान विघ्नहर्ता के दर्शन कर सकते हैं. भक्त आरती और अन्य कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा रहा हैं. सिद्धिविनायक, लालबाग के राजा के ऑनलाइन दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां पर आप भगवान गणेश के लाइव दर्शन करके मंगलकामना कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

सिद्धिविनायक मंदिर से की गई लाइव स्ट्रीमिंग

कोरोना संकट के बीच भगवान गणेश के भक्तों के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई. भक्तों के लिए गणेश चतुर्थी पर लाइव पूजा और आरती का प्रबंध किया गया था. कोरोना संकट के बीच भक्तों के ऑनलाइन दर्शन के लिए यह व्यवस्था की गई थी.

]

लालबाग के राजा के ऑनलाइन दर्शन

मुंबई के लालबाग के राजा भगवान विघ्नहर्ता गणेश के लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई. यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भक्त भगवान गणेश का लाइव दर्शन कर रहे हैं.

(लाइव स्ट्रीमिंग साल 2019 की रिकॉर्डेड)

]

यहां पढ़ें भगवान विघ्नहर्ता की आरती

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा,

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,

माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी।

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,

लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा,

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया।

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा,

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा,

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।

कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी,

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।

सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐसे की पूजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की.

ओम बिरला ने भगवान गणेश की पूजा की

लोकसभा ​स्पीकर ओम बिरला ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर भगवान गणेश की पूजा की.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 1

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की पूजा

गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने आवास में पूजा अर्चना की.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 2

गडकरी ने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर नागपुर में अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 3

एकता कपूर के घर पधारे गणपति

एकता कपूर के घर पधारे गणपति...तुषार कपूर ने यूं की पूजा

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 4

126 साल बाद बन रहे हैं ये संयोग

इस बार गणेश चतुर्थी पर ग्रह नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार गणेश चतुर्थी पर 126 साल बाद सूर्य और मंगल अपनी-अपनी स्वराशि में स्थित हैं. जहां सूर्य अपनी सिंह राशि में है तो वहीं मंगल भी अपनी मेष राशि में बैठा है. दोनों ग्रहों का ये संयोग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ है.

बेंगलुरु के श्री सत्य गणपति मंदिर में विशेष पूजा

कर्नाटक में गणेश चतुर्थी के मौके पर बेंगलुरु के श्री सत्य गणपति मंदिर में विशेष पूजा की गई.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 5

ई पलानीस्वामी ने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने सेलम में गणेश चतुर्थी पर अपने परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा की.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 6

दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति

ओडिशा के बेरहमपुर में रेत कलाकार सत्यनारायण महराणा ने गणेश भगवान की सबसे छोटी मूर्ति बनाई है. सत्यनारायण ने बताया, मैंने गणेश जी की लकड़ी की दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति बनाई है इसकी ऊंचाई 6mm है और पत्थर की 3mm, 5mm और 1cm की मूर्ति बनाई है. मैंने फिटकरी की भी मूर्ति बनाई है.

Ganesh Chaturthi 2020 Live Streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था
Ganesh chaturthi 2020 live streaming : घर-घर विराजे हैं गणपति, भक्तों के लिए की गयी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था 7

कोरोना संकट के बीच गाइडलाइंस जारी

कोरोना संक्रमण के कारण गणेश चतुर्थी 2020 हर साल से अलग नजर आ रहा है. खासकर कोराबारी नगरी मुंबई में कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस जारी किये गये हैं. यूं तो पूरे राज्य के लिए महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने का काम किया है , लेकिन लाल बाग के राजा मुंबई में विराजमान होते हैं जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.

पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें

पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें. प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू वितरित करें.

- ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें.

- ऊं नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा

- ऊं एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।

- गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:

- ऊं ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश

- ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति। मेरे दूर करो क्लेश।।

भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की विधि

भगवान गणेश मूर्ति की स्थापना करने के लिए सबसे पहले लाल वस्त्र चौकी पर बिछाकर स्थान दें, इसके साथ ही एक कलश में जलभरकर उसके ऊपर नारियल रखकर चौकी के पास रख दें. फिर उन्हें पान, सुपारी, लड्डू, सिंदूर, दूर्वा चढ़ाएं. इसके बाद दोनों समय गणपति की आरती, चालीसा का पाठ करें. प्रसाद में लड्डू का वितरण करें.

विघ्नहर्ता की पूजा के लिए  विशेष मुहूर्त

भक्त गणपति को घर लाकर विराजमान करने से लेकर उनके विसर्जन को भी धूमधाम से करते हैं. इस बार 21 अगस्त को 11 बजे सुबह से चुतुर्थी तिथि शुरू हो चुकी है और 22 अगस्त 7 बजकर 57 मिनट शाम तक चुतुर्थी तिथि है. इसमें राहुकाल को हटाकर आप गणपति की स्थापना करने का काम कर सकते हैं. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. विशेष मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहा. पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रहा. विशेष मुहूर्त सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहा.

चतुर्थी पर भगवान गणेश का जन्म

आज गणेश चतुर्थी है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है. शास्त्रों की मानें तो भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी आज से भगवान गणेश का उत्सव भारत के कई राज्यों में 10 दिनों तक मनाया जाएगा. आज घर-घर गणपति बप्पा विराजमान किए गए हैं. गणेशजी की आरती, कथा, मंत्रोच्चार और उनके भजन को गाकर भक्त मंगलकामना कर रहे हैं.

Posted BY : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें