कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मूसेवाला को मारने की रची थी साजिश
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम चर्चा में आया था. गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया है. भारत में उसपर दर्जनों घटनाओं की साजिश रचने का मामला दर्ज है.
पंजबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ के पकड़ जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोल्डी बराड़ को कौलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसी को यह जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को ही गोल्डी बराड़ को हिरासत में लिया गाय है. उसने अपना ठीकाना कैलिफोर्निया के सैक्रामेंमटो को बनाया था.
गोल्डी बराड़ ने कई घटनाओं की रची साजिश
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम चर्चा में आया था. हालांकि उसने भारत से बाहर रहकर कई घटनाओं की साजिश रची है. हालांकि गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने को लेकर अबतक अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, न ही कैलिफोर्निया की तरफ से भारत सरकार को अधिकारिक जानकारी मिली है.
मूसेवाला के पिता ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी के लिए 2 करोड़ का रखा इनाम
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी में मदद करने वाली कोई सूचना देने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ है, तो वह अपनी जेब से इनाम देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि अगर वह (सरकार) इतनी राशि नहीं दे सकती है, तो मैं अपनी जेब से पैसे दूंगा, भले ही मुझे अपनी जमीन बेचनी पड़े.
गोल्डी बराड़ को भारत लाए जाने की मांग
बलकौर सिंह ने मांग की कि बराड़ को भारत लाया जाना चाहिए, ताकि वह अपने अपराधों के लिए यहां कानून का सामना कर सके. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
(भाषा- इनपुट के साथ)