Sidhu MooseWala Case: लॉरेंस बिश्नोई को सता रहा मुठभेड़ में मारे जाने का डर, सुरक्षा के लिए पहुंचा कोर्ट
Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली की निचली अदालत पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल याचिका में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कहा गया है कि उसकी जान को खतरा है.
नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तथाकथित तौर पर शामिल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने का डर सता रहा है. सोमवार को उसने खुद की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई थी. निचली अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को उसकी हिरासत नहीं देने का निर्देश देने की मांग वाली उसकी याचिका पर सुनवाई करने से मंगलवार को इनकार कर दिया. इसके बाद उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुरक्षा बढ़ाने के लिए अदालत में याचिका
दिल्ली की निचली अदालत पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल याचिका में तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कहा गया है कि उसकी जान को खतरा है. बिश्नोई के वकील ने आशंका जाहिर की है कि पंजाब पुलिस लॉरेंस को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद उसका फर्जी एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग उस पर हमला कर सकता है. अदालत में उन दोनों वजहों को बताते हुए लॉरेंस के वकील ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
याचिका खारिज होने पर हाईकोर्ट पहुंचा गैंगस्टर
मंगलवार को निचली अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की उस याचिका को ही खारिज कर दिया, जिसमें उसने खुद को पंजाब पुलिस की हिरासत में नहीं भेजने का निर्देश देने संबंधी मांग की थी. निचली अदालत द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद उसने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
Jailed gangster Lawrence Bishnoi, through his counsel, moves to Delhi HC. Y'day the lower court had refused to entertain his plea seeking direction to not give his custody to Punjab Police in Sidhu Moose Wala murder case. He has apprehension about being killed in a fake encounter
— ANI (@ANI) May 31, 2022
लॉरेंस बिश्नोई ने ली मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि रविवार को पंजाब के मनसा थाना क्षेत्र में पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया था. गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेवारी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मूसेवाला हत्याकांड मामले को लेकर पूछताछ भी की है.
Also Read: सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अनसुलझे सवाल
तिहाड़ जेल में रची गई हत्या की साजिश
उधर, बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अंडर में करीब 700 से अधिक कुख्यात बदमाश काम करते हैं. वहीं, लॉरेंस का एसोसिएट गोल्डी बराड़ कनाडा बेस्ड गैंगस्टर है. मूसेवाला की हत्या के पीछे 7 अगस्त 2021 को विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या बताई जा रही है. आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला ने विक्की की हत्या करने वाले बदमाशों को अपने यहां शरण दी थी, जिसका बदला लेने के लिए लॉरेंस गैंग ने मूसेवाला की हत्या कर दी.