सीकरः गैंगस्टर राजू ठेठ मर्डर केस में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, तीन हरियाणा के, जानें अपडेट
हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को पकड़ने के लिए पूरे राजस्थान में नाकाबंदी करने का काम किया जिसके बाद रविवार को पुलिस को ये सफलता हाथ लगी.
राजस्थान के सीकर शहर में शनिवार को एक गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जिसके बाद प्रशासन हत्यारों की तलाश में जुट गया. राजू ठेठ की हत्या के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मामले में पांच आरोपी हिरासत में लिये गये हैं. उनमें से दो की पहचान राजस्थान के मनीष और विक्रम के रूप में हुई है, जबकि अन्य तीन शूटर हरियाणा के हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें से एक आरोपी रेकी में शामिल था, वहीं दूसरे आरोपी ने फायरिंग की थी.
#UPDATE | Five accused detained. Two of them have been identified as Manish and Vikram from Rajasthan while the other three shooters are from Haryana: Rajasthan DGP Umesh Mishra to ANI https://t.co/w37gurIUso
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 4, 2022
हमलावर कार छीनकर फरार
यहां चर्चा कर दें कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को पकड़ने के लिए पूरे राजस्थान में नाकाबंदी कर दी है. पंजाब एवं हरियाणा से लगती सीमाओं को सील कर दिया है. हमलावर घटना के बाद एक कार छीनकर उसमें फरार हो गये थे.
पांच लोगों ने गोली मारा
सीकर हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी दी कि गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एंटी रहा था. घटना सुबह के 10 बजे सीकर के उद्योग विहार थाने के पिपराली रोड की है, जहां पांच हमलावरों ने ठेहट पर फायरिंग कर दी.
Also Read: राजस्थान: किसने मारी राजू ठेहट को गोली ? गैंगस्टर की हुई मौत, देखें VIDEO
एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया
यहां चर्चा कर दें कि गैंगस्टर राजू ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद ताराचंद नामक एक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां आया था लेकिन हमलावरों ने उसे ठेहट का साथी समझकर गोली मार दी.
भाषा इनपुट के साथ