Gangsters Terrorist Nexus Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को गैंगस्टर-आतंकवादी सांठगांठ मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर में कुल 52 स्थानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने कहा कि इस मामले में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तलाशी ली गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने आज सुबह भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच उभरती गठजोड़ को खत्म करने और बाधित करने के लिए 36 दिनों के भीतर इस तरह के एक दूसरे मेगा ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसी कड़ी में उत्तर भारत के चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 52 स्थानों पर तलाशी ली गई. एनआईए द्वारा छापेमारी किए गए स्थानों में पंजाब के अबोहर, भटिंडा, मुक्तसर साहब, मोगा, लुधियाना, चंडीगढ़ और मोहाली जिले शामिल हैं. वहीं, हरियाणा के पूर्वी गुरुग्राम, भिवानी, यमुना नगर, सोनीपत, महेंद्रगढ़, मानेसर, रेवाड़ी, रोहतक और झज्जर जिले तथा राजस्थान के चुरू, भरतपुर और अलवर जिले में छापा मारा गया. इसी के साथ, नोएडा, बुलंदशहर और सोनभद्र जिलों के साथ-साथ दिल्ली के द्वारका, बाहरी उत्तर, मध्य, बाहरी और उत्तर पूर्व जिले में भी कार्रवाई की गई.
राजस्थान के चुरू के संपत नेहरा के परिसरों में सुबह तलाशी ली गई. वहीं, हरियाणा के झज्जर के नरेश सेठी (कुख्यात गैंगस्टर एवं अपराधी), नारनौल के सुरेंद्र उर्फ चीकू, दिल्ली में बवाना का नवीन उर्फ बाली, बाहरी दिल्ली में ताजपुर का दबंग अमित उर्फ, हरियाणा के गुरुग्राम के अमित डागर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के संदीप उर्फ बंदर, सलीम उर्फ पिस्टल, यूपी के बुलंदशहर के कुर्बान और रिजवान खुर्जा और उनके सहयोगी के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है.
जांच एजेंसी ने बताया कि तलाशी के दौरान, गोला-बारूद के साथ पांच पिस्तौल और रिवाल्वर जब्त किए गए. जो हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न गैंगस्टरों से जुड़ा था. एनआईए ने कहा कि इन छापों के दौरान अर्ध-नॉक डाउन हालत में कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, अपराध की आय के माध्यम से बनाई गई बेनामी संपत्ति के बारे में विवरण, नकद, सोने की छड़ें और खुर्जा, बुलंदशहर (यूपी) से सोने के आभूषण और धमकी पत्र भी एनआईए द्वारा जब्त किए गए.