बर्दवान में सरकारी बस से गांजा समेत एक तस्कर गिरफ्तार, आबकारी विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस और आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस में गांजा की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने एक के बाद एक एसबीएसटी की कई गुजर रही बस में छापेमारी की.
बर्दवान/पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना अंतर्गत नवाबहाट बस स्टैंड के पास आबकारी विभाग और बर्दवान सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर एसबीएसटी की सरकारी बस से 11 किलो गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का नाम संजय प्रमाणिक बताया है. आरोपी बर्दवान के रथतला इलाके का रहने वाला है.
पुलिस और आबकारी विभाग को मिली सूचना
पुलिस और आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस में गांजा की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने मंगलवार की शाम एक के बाद एक एसबीएसटी की कई गुजर रही बस में छापेमारी की. कोलकाता से सरकारी बस रात नौ बजे बर्दवान नवाब हाट बस स्टैंड में दाखिल हुई, तो पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर गांजा के एक पैकेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सरकारी बसे से 11 किलो गांजा बरामद
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस से 11 किलो गांजा बरामद किया गया. बुधवार को आरोपी को बर्दवान कोर्ट ले जाया गया है. बस के चालक अशोक सरकार ने बताया कि यह युवक संतरागाछी से बस में सवार हुआ था.
Also Read: नवादा जिले में बिहार-झारखंड की सीमा पर यात्री बस से 13 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पहले भी सरकारी बस से हुई है गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इसी वर्ष 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पूर्व जिले के नादनघाट थाना के हेमायतपुर इलाके से पुलिस ने यात्री बस से हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी कुतुबद्दीन मंडल और मंसूर मंडल के पास से तीन राइफल, दो वन शटर गन उद्धार किया है. वही 15 दिसंबर 21 को कोलकाता से सिउड़ी जा रही एसबीएसटीसी बस से पानागढ़ मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व बर्दवान जिले की गलसी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुलगड़िया स्थित दो नम्बर हाईवे पर छपामारी अभियान चलाकर कार्टून भर्ती 20 बम के साथ एक तस्कर मोहम्मद सरफराज अंसारी को गिरफ्तार किया था.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी