हौसले को सलाम : शहीद IAF पायलट की पत्नी ने एक साल के भीतर ज्वाइन किया इंडियन एयरफोर्स, बनी फ्लाइंग ऑफिसर
शनिवार को हैदराबाद के डुंडीगल में एयरफोर्स एकेडमी में हुए पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल भी शामिल थीं. पिछले साल एयरक्राफ्ट के क्रैश के दौरान शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी है गरिमा अबरोल.
‘मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो. किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं हैं. तुम ही क्यों?’ ये बात पिछले साल एयरक्राफ्ट के क्रैश के दौरान शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरिमा अबरोल ने लिखी थीं. अपने फेसबुक पेज पर गरिमा अबरोल ने शहीद पति को याद करते हुए बेहद भावुक पोस्ट लिखा था. इस बात को बीते कई दिन हो गये पर आप सोच रहे होंगे कि हम आज ये क्यों बता रहे हैं तो इसके पीछे का कारण खुद गरिमा अबरोल हैं, वह अब इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गयी हैं.
Telangana: Combined Graduation Parade at Airforce Academy in Dundigal, goes on in Hyderabad with Defence Minister Rajnath Singh in attendance
Visuals from the parade ceremony pic.twitter.com/BPvVyMHcu5
— ANI (@ANI) December 19, 2020
शनिवार को हैदराबाद के डुंडीगल में एयरफोर्स एकेडमी में हुए पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल भी शामिल थीं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी. बता दें कि फ्लाइंग ऑफिसर गरिमा ने पासिंग आउट परेड में वायुसेना की जो यूनिफॉर्म पहनी थी, वह उन्होंने अपने शहीद पति स्क्वाड्रन लीडर समीर को समर्पित की है.
बता दें कि साल 2015 में गरिमा की शादी स्क्वाड्रन लीडर समीर से हुई थी. वहीं, साल 2019 में स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल बेंगलुरु में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश के दौरान शहीद हो गए थें. उनके शहादत के बाद पत्नी गरिमा ने एक बेहद भावुक करने वाला पोस्ट लिखा था. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कुछ गलत हुआ है इसका एहसास कराने के लिए कितने और पायलटों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? ये पोस्ट काफी वायरल भी हुई थीं.
Posted by : Rajat Kumar