14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Visakhapatnam Gas Leak: विशाखापट्टनम में फिर हुई गैस लीक, 94 लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज

Visakhapatnam Gas Leak: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर गैस लीक हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गैस रिसाव के कारण 53 लोग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 41 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में गैस रिसाव होने से 94 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गैस रिसाव के कारण 53 लोग सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 41 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अनाकापल्ले जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने बताया कि यहां फिलहाल 53 मरीज भर्ती हैं. सभी की जांच की गई है और उनकी हालत स्थिर है. उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार अधिकांश रोगियों ने सांस लेने में कठिनाई, मतली, उल्टी की शिकायत की. अनाकापल्ले पुलिस के अनुसार, अचुतापुरम में स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव की सूचना के बाद कुछ महिलाएं बीमार पड़ गईं. उनमें से कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस एपीपीसीबी के अधिकारियों के आने और स्थिति का आकलन करने का इंतजार कर रही है. परिसर के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है.


गुडीवाड़ा अमरनाथ ने कही ये बात

प्रदेश के उद्योग मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने कहा, घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. नमूने आगे की जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं. यह निर्धारित किया जाना बाकी है कि यह एक यादृच्छिक या जानबूझकर किया गया कार्य था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें