Gas Leakage: जयपुर में गैस रिसाव से हड़कंप, ऑक्सीजन प्लांट में अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस

Gas Leakage: जयपुर में एक ऑक्सीजन गैस प्लांट में गैस रिसाव के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि प्लांट में टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है. मंगलवार को अचानक प्लांट में गैस रिसाव होने लगा.

By Pritish Sahay | December 31, 2024 10:01 PM

Gas Leakage: जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक गैस फिलिंग प्लांट में अचानक गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पूरे ऑक्सीजन गैस प्लांट में अफता-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. यह प्लांट जयपुर के सीकर रोड नंबर 18 पर स्थित है. इसमें टंकियों में कार्बन डाइऑक्साइड गैस भरने का काम किया जाता है. वहीं घटना के बाद आस-पास के लोग भी दहशत में हैं. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक घटना से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version