दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने केंद्र पर छात्रों का नहीं बल्कि अरबपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया. विश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को दिल्ली विधानसभा से मार्शलों की मदद से बाहर किया गया. उन्होंने कहा, लोगों ने पूछा कि विश्वास प्रस्ताव की क्या जरूरत है, मैंने कहा विश्वास प्रस्ताव से हम दिखाना चाहते हैं कि AAP का एक-एक विधायक और कार्यकर्ता कट्टर ईमानदार हैं. मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस सफल रहा लेकिन दिल्ली में आकर वह टायं-टायं फिस हो गया.
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आप के घोषणापत्र में दिल्ली में 500 नए स्कूलों का वादा किया गया था. नए स्कूल नहीं बने, लेकिन पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी. अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे. गौरव भाटिया ने कहा, लाभ के लिए सीपीडब्ल्यूडी नियमावली के प्रावधानों की अनदेखी करते हुए 50-90% बढ़ी हुई निर्माण लागत को दिखाया गया, ताकि चुनिंदा ठेकेदारों को निविदा दी जा सके. सीवीसी जांच रिपोर्ट के रूप में चिंता का विषय है कि एक बड़ा घोटाला हुआ, 2.5 साल पहले दिल्ली सरकार के सतर्कता सचिव को भेजा गया था.
AAP's manifesto promised 500 new schools in Delhi. The new schools didn't come up but,in a pre-planned manner, they sought a report from PWD. Submitted at the behest of Arvind Kejriwal report stated that addl classrooms will be built&new schools won't be built: Gaurav Bhatia, BJP pic.twitter.com/qBLMDzAKjZ
— ANI (@ANI) August 29, 2022
50-90% hiked construction cost was shown, overlooking provisions of CPWD manual, for profit so that tender can be given to select contractors. Matter of concern as CVC inquiry report that a major scam took place, was sent to Delhi Govt Vigilance Secy 2.5 yrs back: Gaurav Bhatia pic.twitter.com/OoooDl32Q8
— ANI (@ANI) August 29, 2022
गौरव भाटिया ने कहा, ‘आप’ का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना. ये हैं अरविंद केजरीवाल जी. अब कहा जाता है कि जो स्कूल हैं, उनमें अब अतिरिक्त कमरें बनवाएंगे, नए स्कूल नहीं खुलवाएंगे. स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया।.
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की सरकार ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते हुए स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण का अपना मौजूदा बजट बढ़ाया. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 2020 में दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग को भेजी गई केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि निर्माण लागत में 326 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई, जो निविदा राशि से 53 प्रतिशत अधिक है.
Also Read: अगर आपके पास भी आया है SBI का PAN अपडेट मैसेज, तो हो जाएं सावधान, बैंक ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”अरविंद केजरीवाल के ‘डीएनए’ में भ्रष्टाचार है. यह ‘आप’ की नहीं ‘पाप’ की सरकार है. वह और (उप मुख्यमंत्री मनीष) सिसोदिया भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं.” उन्होंने पूछा, ”यह पैसा कहा गया? क्या यह आपकी जेब में गया अरविंद केजरीवाल जी? क्या आपने रिपोर्ट का संज्ञान लिया? आपने क्या कार्रवाई की? ”