Gaurav Gogoi: सांसद गौरव गोगोई को पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, लोकसभा में नियुक्त किया पार्टी का उपनेता
कांग्रेस पार्टी के चर्चित सांसद गौरव गोगोई को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें पार्टी ने रविवार को गौरव को लोकसभा सदन में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है. इसकी जानकारी पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दी है
Gaurav Gogoi news: जोरहाट सीट से सांसद गौरव गोगोई को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने गौरव को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी केसी वेणुगोपाल ने दी है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को हाल में हुई इन नियुक्तियों के विषय में पत्र लिखकर अवगत कराया है. बता दें कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई इन नई नियुक्तियों में गौरव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता के सुरेश को पार्टी का मुख्य सचेतक का पद दिया गया है. इनके अलावा सांसद मनिकम टैगोर और डॉ. एमडी जावेद को सचेतक नियुक्त किया गया है. केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा , ‘माननीय सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए डिप्टी लीडर, मुख्य सचेतक और सचेतक की नियुक्ति के बारे में सूचित किया है.’
गौरव गोगोई के साथ और भी हुई नियुक्तियां
कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता के सुरेश पार्टी को मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. इसके अलावा सांसद माणिकम टैगोर और सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे. बता दें कि मणिकम टैगोर वर्तमान में विरुधुनगर सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद है. मणिकम ने पहली बार साल 2009 के लोकसभा चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने 2019 के भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं मोहम्मद जावेद ने इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.
जानें गौरव गोगोई के प्रारंभिक जीवन के बारे में
कांग्रेस के चर्चित नेता गौरव गोगोई प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से हुई यहीं से इन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. स्नातक के बाद गौरव ने 2004 में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी. टेक पूरा किया. फिर न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में परास्नातक किया. फिर गौरव ने राजनीति में पदार्पण किया और 2014 में गौरव कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद कालियाबोर सीट से जीतकर भारतीय संसद के सदस्य रूप में नियुक्त हुए. गौरव अभी जोरहाट सीट से सांसद है.
Also Read: Copa America final: अर्जेंटीना और कोलंबिया होंगे आमने-सामने, कब और कहां देख सकतें हैं लाइव ?