बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) इन दिनों भारत दौर पर हैं. उनका ये दौरा राजनीतिक स्तर साथ बांग्लादेश में निवेश (investment in bangladesh) को लेकर भी अहम माना जा रहा है. इस चार दिवसीय दौरे के दौरान शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत के कई बड़े बिजनेसमैन से मुलाकात कर बांग्लादेश में निवेश (investment in bangladesh) की अपील की है. ऐसी ही एक मुलाकात शेख हसीना और इंडियन बिजनेस टाइकून गौतम अडानी (Gautam Adani) के बीच हुई है.
शेख हसीना से मुलाकात के बाद अडानी ने बताया कि झारखंड के गोड्डा पावर प्रोजेक्ट (Godda Power Project) के तहत बिछाई जा रही ट्रांसमिशन लाइन का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अडानी समूह की कंपनी ‘अडानी पावर’ इस ट्रांसमिशन लाइन के जरिए झारखंड के गोड्डा (Godda Power Project) से बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को बिजली की सप्लाई कर शुरू कर देगी.
गौतम अडानी ने बताया कि उनकी कंपनी 16 दिसंबर तक बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति करगी. साथ ही कहा कि 16 दिसंबर को बांग्लादेश में बिजॉय दिबोश (विजय दिवस) के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम 16 दिसंबर 2022 को बिजॉय दिबोश को अपनी 1600 मेगावाट की गोड्डा बिजली परियोजना (Godda Power Project) और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
It is an honour to have met Hon PM of Bangladesh Sheikh Hasina in Delhi. Her vision for Bangladesh is inspirational and stunningly bold.
We are committed to commissioning our 1600 MW Godda Power Project and dedicated transmission line to Bangladesh by Bijoy Dibosh, 16 Dec 2022. pic.twitter.com/LySohNBSrV
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 5, 2022
इस प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा. बता दें कि बांग्लादेश दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने व्यापार और वाणिज्य, बिजली और ऊर्जा, परिवहन और कनेक्टिविटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा, नदियों और समुद्री मामलों के लिए सभी पड़ोसी देशों को समर्थन देने का वादा किया था. इसके साथ ही 2018 और 2022 के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार 9 अरब डॉलर से बढ़कर 18 अरब डॉलर हो गया.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान पीएम (PM Modi) मोदी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. हमने आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु क्षेत्रों में सहयोग करने का फैसला किया है. बिजली ट्रांसमिशन लाइनों (power transmission lines) पर भारत और बांग्लादेश के बीच बातचीत की जा रही है.