Jan Rasoi : गौतम गंभीर की ‘जन रसोई’, एक रुपये में भरपेट भोजन

Gautam Gambhir, Jan Rasoi, full meal, one rupee, BJP MP East Delhi टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने बृहस्पतिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर बाजार में एक ‘जन रसोई' का उद्घाटन किया. इस जन रसोई में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में भोजन की थाली मिलेगी.

By Agency | December 24, 2020 5:33 PM

टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बृहस्पतिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर बाजार में एक ‘जन रसोई’ का उद्घाटन किया. इस जन रसोई (Jan Rasoi) में जरूरतमंद लोगों को एक रुपये में भोजन की थाली मिलेगी.

गंभीर ने ‘जन रसोई’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर पांच से छह और ऐसी रसोई खोली जाएंगी. अगली ‘जन रसोई’ मयूर विहार जिले में खोली जाएगी. उन्होंने कहा, जन रसोई’ में एक रुपये में जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक, स्वच्छ भोजन की थाली एक रुपये में मिलेगी.

हर दिन यहां करीब 500 लोगों के लिए खाना उपलब्ध होगा और लोग चाहें तो दूसरी बार भी खाना ले सकते हैं. सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर यहां भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का भी पालन किया जाएगा और एक बार में केवल 50 लोगों को ही भोजन खिलाया जाएगा.

Also Read: IPL में अब होगी 10 टीमें, BCCI एजीएम में बड़ा फैसला, जानें कब से दिखेगा इन टीमों का जलवा

उन्होंने पत्रकारों से कहा, इस एक रुपये की राशि का इस्तेमाल रसोई में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया जाएगा. गंभीर ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति से परे सभी को अच्छे और स्वच्छ भोजन का अधिकार है. यह काफी दुखद है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो जून की रोटी भी नहीं मिल पाती. सांसद के एक सहयोगी ने बताया कि भोजन में विशेष अवसर पर चावल, दाल, सब्जी भी दी जाएगी.

Also Read: केंद्र ने किसानों को पत्र लिख कर तिथि, समय और मुद्दों का विवरण मांगा, कहा- आपकी बात सुनना सरकार का दायित्व, नहीं कर सकते इनकार

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version