‘हमले के पीछे कौन’, गाजा अस्पताल में 500 मौतों पर PM Modi ने कहा, जानें बाइडेन से क्या बोले नेतन्याहू

गाजा के अस्पताल में हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत की खबर के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की निंदा की और कहा है कि इस जंग में आम नागरिकों की मौत चिंताजनक और गंभीर विषय है जिसपर ध्यान दिया जाना चाहिए.

By Aditya kumar | October 18, 2023 2:51 PM

PM Modi On Israel : गाजा के अस्पताल में हुए हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत की खबर के बाद जहां एक ओर इजराइल और फिलिस्तीन एक दूसरे पर आरोप लगा रही है वहीं, इस घटना की निंदा दुनिया भर में हो रही है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना की निंदा की और कहा है कि इस जंग में आम नागरिकों की मौत चिंताजनक और गंभीर विषय है जिसपर ध्यान दिया जाना चाहिए.

‘शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

  • वहीं, इन तमाम घटनाक्रम के बीच इजराइल पहुंचे जो बाइडेन का स्वागत खुद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया. साथ ही दोनों ने के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.

  • इस वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात करते हुए इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कहा है कि अमेरिका ने अपने वादों को पूरा किया है.

  • साथ ही उन्होंने कहा कि हमास ने बच्चों को मारा है और बंधक बनाकर कई नागरिकों को ले गए है जिसमें बच्चे-महिलाएं और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

  • उन्होंने कहा कि हमास ने 1400 इजराइली को मौत के घाट उतारा है. साथ ही 50 हजार नागरिक इसमें घायल हुए है.

  • इजराइली पीएम ने यह भी कहा कि 7 अक्टूबर इजराइल के इतिहास में काला दिन है. इसलिए हम हमास को खत्म करके ही दम लेंगे. उन्होंने अमेरिका का धन्यवाद दिया है और कहा कि इजराइल का साथ देने के लिए आपका आभार.

  • वहीं इस वार्ता के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बिल्कुल इजराइल के साथ खड़ा है. यही बताने के लिए मैं यहां आया हूं.

  • उन्होंने आगे कहा कि हमास ने इजराइलियों का कत्ल किया है और यह अमेरिका के लिए भी मुश्किल घड़ी है.

  • जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल को खुद को बचाने का पूरा अधिकार है इसके लिए वह जो भी करें हम इनके साथ है.

  • फिलिस्तीन पर जो बाइडेन ने कहा कि हमास फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. बता दें कि कई मायनों में यह बैठक अहम मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version