नई दिल्ली : ‘घर-घर राशन योजना’ को दोबारा लागू करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक बार फिर फाइल भेजी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर योजना को शुरू करने को लेकर दोबारा उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी है.
उपराज्यपाल को भेजी गई फाइल में केजरीवाल ने उन्हें बताया है कि इस बार केंद्र सरकार की सभी आपत्तियों को दूर कर दिया गया है. उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट ने इस पर रोक नहीं लगाई है, फिर योजना को रोका क्यों जा रहा है?
Delhi CM Kejriwal sends file of doorstep delivery of ration scheme (Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana) to Lt Gov once again
The CM tells him that all objections by the Centre have been rectified and High Court has not put a stay on it, then why is the scheme being stopped. pic.twitter.com/Vv6x8Nq8G6
— ANI (@ANI) June 17, 2021
उधर, मीडिया में इस बात को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को लेकर दोबारा फाइल भेजने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार में तकरार शुरू होना तय हो गया है. इसके पहले, केंद्र सरकार ने पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री घर-घर योजना पर रोक लगा दी थी. बताया जा रहा है कि इस फाइल में उन्होंने योजना को लागू किए जाने को लेकर 10 तर्क दिए हैं.
उपराज्यपाल को भेजी गई फाइल में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि हमारी योजना कानून के मुताबिक है. यह योजना केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करने के लिए लागू की गई है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना काल में इस योजना को रोकना गलत होगा.
उन्होंने कहा है कि तीन साल में चार बार उपराज्यपाल को ‘घर घर राशन’ योजना को लेकर मंत्रिमंडल फैसले की जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने कभी भी इसका विरोध नहीं किया. फरवरी महीने में इस योजना को लागू करने के नोटिफिकेशन का भी उन्होंने विरोध नहीं किया. उपराज्यपाल को इसकी जानकारी थी कि योजना को मंजूरी मिल गई है और अब जल्द ही लागू की जाएगी.
Also Read: केंद्र और दिल्ली में एक बार फिर रार, मोदी सरकार ने केजरीवाल सरकार की घर-घर राशन योजना पर लगायी रोक