Ghaziabad : यूपी के गाजियाबाद से मंगलवार को एक बड़ी खबर आई. यहां कचहरी में कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. जज और वकील यहां आपस में भिड़ गए जिसके बाद जमकर हंगामा देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, कचहरी में वकीलों और जिला जज में एक मामले को लेकर नोकझोंक हो गई जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. मामला यहां तक पहुंच गया कि जजों को पुलिस को बुलाने की जरूरत पड़ गई.
जिस पुलिस को मामला शांत कराने के लिए बुलाया गया था. पुलिस के आने के कुछ ही देर में विवाद जजों से हटकर पुलिस और वकीलों के बीच शुरू हो गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जमानत को लेकर सुनवाई के दौरान हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद जिला कोर्ट में एक व्यक्ति की जमानत को लेकर सुनवाई चल रही थी. इस दौरान किसी बात को लेकर मामला गरमा गया. जज और वकीलों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई जिसके बाद जिला जज ने पुलिस और पीएसी को कॉल कर दिया.
Read Also : UP News : पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत पर आया सीएम योगी का रिएक्शन, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वकील के सिर पर कथित तौर पर चोट के निशान
राज नगर इलाके में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के अंदर किस वजह से यह विवाद शुरू हुआ, इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में हंगामा होता नजर आ रहा है. हंगामे की वीडियो क्लिप में कथित तौर पर अदालत के अंदर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है. कुछ पुलिसकर्मियों के हाथों में डंडे भी नजर आए. एक पुलिसकर्मी को लड़ाई में शामिल दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए हवा में लकड़ी की कुर्सी पकड़े हुए भी देखा गया. एक वकील के सिर पर कथित तौर पर चोट के निशान भी देखे गए.