हैदराबाद निकाय चुनाव (GHMC Elections 2020) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद (nikay chunav Hyderabad) का दौरा कर चुके हैं जिसके बाद अब अमित शाह हैदराबाद पहुंचे हैं.
रविवार को अमित शाह ने सिकंदराबाद में रोड शो से पहले भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. मंदिर में पूजा के बाद उनका रोड शो जारी है. इस रोड शो में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. भाजपा के इस तरह से ताकत झोंकने के बाद अब लोगों के जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि आखिर केंद्र की सत्ताधारी और इस समय सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी का इस तरह के स्थानीय चुनाव में इतना दमखम क्यों लगा रही है.
इसको लेकर जानकारों का मानना है कि भाजपा ऐसा करके मोहम्मद असदुद्दीन औवेसी को उनके ही घर में चुनौती देने का काम करेगी. भाजपा का मकसद एआईएमआईएम को उसके ही गढ़ में तोड़ना है.
Also Read: ‘योगी की नस्लें तबाह हो जाएंगी लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा’, ओवैसी ने कह दी ये बात
केसीआर, टीआरएस के जाने का समय आ गया है : इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिसंबर को शहर में होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए शुक्रवार को ‘रोडशो’ करते हुए कहा कि ‘‘केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) और टीआरएस सरकार के जाने का समय आ गया है. नड्डा ने कोठपेट में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बारिश के बावजूद आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए. यह केसीआर और टीआरएस को संदेश दे रहा है…आपके जाने का समय आ गया है और भाजपा के आने का समय आ रहा है.
LIVE: HM Shri @AmitShah's roadshow in Secunderabad, Telangana. #AmitShahInGHMC https://t.co/DOyai8ORSq
— BJP (@BJP4India) November 29, 2020
योगी आदित्यनाथ ने टीआरएस, एआईएमआईएम पर निशाना साधा : इधर हैदराबाद निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है. योगी ने कहा कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे ”लूट” की छूट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा ”भाग्यनगर” हो सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar