अमित शाह पर बरसे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, कहा- जम्मू-कश्मीर को बांटा गया
ghulam nabi azad news: गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा पहले बहाल किया जाये.
ghulam nabi azad news: वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. अमित शाह की तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर यात्रा के बीच राज्यसभा में कांग्रेस के नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने प्रदेश को दो हिस्सों में बांट दिया. हम यह नहीं चाहते थे.
आजाद ने कहा कि हमें बताया गया था कि अनुच्छेद 370 को खत्म किये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार आयेगा. आर्थिक विकास होंगे. अस्पताल खुलेंगे. लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. लेकिन, कुछ भी नहीं हुआ. सच्चाई यह है कि जब जम्मू-कश्मीर पर अलग-अलग मुख्यमंत्रियों का शासन था, तब स्थिति इससे कहीं बेहतर थी.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा पहले बहाल किया जाये. इसके बाद परिसीमन और फिर चुनाव कराये जायें. लेकिन, अमित शाह कह रहे हैं कि पहले परिसीमन होगा, उसके बाद चुनाव कराये जायेंगे और उसके बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नेताओं को अपने दिल्ली स्थित आवास पर आमंत्रित किया था, तभी हमने कहा था कि सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाये. इसके बाद चुनाव कराये जायें. कश्मीर की अन्य पार्टियों ने भी यही मांग पीएम के सामने रखी थी.
Also Read: गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा दी बड़ी बात, एक दिन पहले कांग्रेस को दी थी नसीहत
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि गृह मंत्री ने हमें आश्वस्त किया था कि प्रदेश को राज्य का दर्जा फिर से दिया जायेगा. परिसीमन आयोग इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी. उसके आधार पर जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा.
When PM invited political leaders leaders from Kashmir at his residence, I had demanded that we'd like to have statehood followed by elections. Other parties also demanded. HM assured us that statehood will be granted & delimitation commission will give report: GN Azad, Congress pic.twitter.com/v0KkmfeH0w
— ANI (@ANI) October 24, 2021
आजाद ने जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया. साथ ही कहा कि हमने उनसे आग्रह किया था कि राज्य को दो भागों में न बांटें. राज्य का बंटवारा कर दिया गया. अब आप राज्य का दर्जा देने के लिए तैयार हो गये हैं, तो मैं कहूंगा कि पहले परिसीमन कराने की गलती न दोहरायें.
राज्य का दर्जा बहाल करने के बाद ही हों चुनाव- गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कहा कि पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाये. उसके बाद ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराये जायें. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि पहले परिसीमन होगा. मुझे लगता है कि वे पहले चुनाव करायेंगे और उसके बाद ही जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार की यह जिद ठीक नहीं है. हम अब भी अपनी पुरानी मांगों पर कायम हैं. पहले कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल किया जाये. उसके बाद ही चुनाव कराये जायें.
Posted By: Mithilesh Jha