12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाम नबी आजाद ने तीन कद्दावर नेताओं को अपनी पार्टी से निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल

महासचिव आर एस छिब ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि, उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्कासित किया गया है.

गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपनी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) से निष्कासित कर दिया. जिन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है उनमें पूर्व मंत्री तारा चंद व मनोहर लाल तथा पूर्व विधायक बलवान सिंह शामिल हैं. डीएपी महासचिव आर एस छिब की ओर तत्काल प्रभाव से उनके निष्कासन का आदेश जारी किया गया.

पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर किया निष्कासित

महासचिव आर एस छिब ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि, उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद आश्वस्त थे कि पार्टी में उनकी आवश्यकता नहीं थी क्योंकि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. बता दें कि करीब तीन महीने पहले पार्टी बनाने वाले डीएपी अध्यक्ष आजाद ने पिछले दो दिनों में संगठन में कई नियुक्तियां की हैं.

कांग्रेस छोड़ आजाद ने बनाई थी नई पार्टी

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिनों बाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का ऐलान किया था. इस दौरान आजाद की पार्टी में दर्जनों पूर्व मंत्री, कई पूर्व विधायक और कई अन्य बड़े नेता शामिल हुए थे. आजाद ने पार्टी के नाम का ऐलान के बाद कहा था कि इस पार्टी के नाम में जो आजाद का जिक्र किया गया है, इसका अर्थ मेरे नाम से नहीं है. उन्होंने कहा था कि इस आजाद का अर्थ हमारी सोच से है, जोकि न तो कभी किसी विचारधारा या किसी सोच से प्रभावित होगी.

Also Read: Ghulam Visit Jammu: गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम रखा ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’, ये है झंडे का रंग

दूसरों के लिए प्रेरणा बनें हमारी पार्टी- आजाद

आजद ने पार्टी बनाने के बाद कहा था कि हमारी पार्टी दूसरे के लिए प्रेरणा बन सकें. उन्होंने कहा था कि यह पार्टी ऐसे लोगों के लिए है कि जो राजनीति में जुड़कर लगन से काम कर सके. यह पार्टी पैसे बनाने वालों के लिए नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें