Loading election data...

Ghulam Visit Jammu: गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी का नाम रखा ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’, ये है झंडे का रंग

गुलाम नबी आजाद 26 सितंबर सोमवार दोपहर 12 बजे मीडिया से रूबरू हुए. इस वार्ता के दौरान ही वो अपनी नयी पार्टी के नाम घोषणा किया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. बता दें कि अभी पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौर पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 12:47 PM

Ghulam Visit Jammu: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद सोमवार 26 सितंबर को अपनी नयी पार्टी के नाम की घोषणा की. उन्होंने अपनी पार्टी नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है. उनके पार्टी के झंडे में पीला, सफेद रंग और नीला रंग शामिल है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने यह ऐलान किया था कि वो एक नयी पार्टी का गठन करेंगे और जम्मू कश्मीर की जनता के लिए सदा काम करते रहेंगे. गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने अपने करीबी नेताओं से लंबी चर्चा भी की. पार्टी के नाम के अलावा इस चर्चा में वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी बात हुई.

पार्टी के झंडे का किया अनावरण

गुलाम नबी आजाद 26 सितंबर सोमवार दोपहर 12 बजे मीडिया से रूबरू हुए. इस वार्ता के दौरान ही वो अपनी नयी पार्टी के नाम घोषणा किया और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि, “पीला रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है.”

सितंबर में गुलाम नबी आजाद का दूसरा दौरा

बता दें कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद जम्मू कश्मीर का दौरा किया था. साथ ही उन्होंने इस दौरान एक सभा को संबोधित किया था. गुलाम नबी आजाद नवरात्र के शुरू में नयी पार्टी का एलान किया. जानकारी हो कि इसी माह सितंबर में गुलाम नबी आजाद का जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा है. नई पार्टी के लिए आजाद ने अपने दौरे में समर्थकों के साथ चर्चा की थी. और अब आज उनके द्वारा पार्टी के नाम की घोषणा कर दी गयी.

Also Read: Himachal Accident: कुल्लू में यात्रियों से भरी ट्रैवलर खाई में जा गिरी, सात की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

दिल्ली में भी पार्टी का नाम फाइनल करने के लिए मंथन

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में भी पार्टी का नाम फाइनल करने के लिए मंथन किया गया है. वह कह चुके हैं कि पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं. और आज उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर के अधिकतर वरिष्ठ नेता पार्टी को छोड़कर आजाद के समर्थन में आ चुके हैं. वह पार्टी का एजेंडा भी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. इसमें जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, भूमि व नौकरियों के अधिकार स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित करने के लिए संघर्ष जारी रखना आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version