Ghulam Nabi Azad Resign: गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 5 पूर्व विधायकों ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Ghulam Nabi Azad Resign: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा के बाद पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पांच पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 4:08 PM
an image

Ghulam Nabi Azad Resign: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम है. इसी बीच, कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पांच पूर्व विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दिया है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री आरएस चिब ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ दिया है.

आजाद ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

मालूम हो कि गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखा करने का आरोप लगाया. आजाद के इस्तीफे को, पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है. पूर्व में कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं.


कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद करार देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि आजाद ने पार्टी को धोखा दिया और उनका रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आजाद पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि गुलाम नबी आजाद का डीएनए मोदी-मय हो गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ऐसे समय पर यह कदम उठाया जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तथा त्यागपत्र में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं, इसका समय भी ठीक नहीं है.

Also Read: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कही ये बात

Exit mobile version