कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पांच पृष्ठ के त्यागपत्र में आजाद ने कहा कि वह ‘भारी मन’ से यह कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ निकाली जानी चाहिए थी. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने यह फैसला लिया है जो कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
Congress leader Ghulam Nabi Azad resigns from all positions including primary membership of Congress Party pic.twitter.com/hOFp1FQkCj
— ANI (@ANI) August 26, 2022
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने की खबर कई दिनों से लगायी जा रही थी. अंतत: पार्टी के दिग़गज नेता ने यह फैसला लेकर सारे कयासों को विराम दे दिया है. गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दिया और कहा कि वह बहुत भारी मन से ऐसा कर रहे हैं. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा कि एआईसीसी को संचालित कर रहे कुछ लोगों द्वारा नियंत्रित कांग्रेस ने इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है. नेतृत्व को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी.
आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा करते हुए सोनिया से कहा कि संगठन में किसी भी स्तर पर कहीं भी चुनाव नहीं हुए. एआईसीसी के चुने हुए पदाधिकारियों को एआईसीसी का संचालन करने वाले छोटे समूह द्वारा तैयार की गई सूचियों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया. पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर धोखे के लिए नेतृत्व पूरी तरह से जिम्मेदार है.
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी के ‘जी23′ समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था.