17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जिन्ना भले ही चले गये, लेकिन उत्तराधिकारी अभी भी बचे हैं’, गिरिराज सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर तंज

ओवैसी ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि ये बुलडोजर से सरकार चलाना चाहते हैं, जिसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि ओवैसी जब भी मुंह खोलते हैं जहर ही निकलता है. वह कभी कानून की बात नहीं करते. जिन्ना भले ही चले गए, लेकिन जिन्ना के उत्तराधिकारी के रूप में कई लोग बचे हैं.

आपको बता दें कि सांसद ओवैसी ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की राजनीति करने वालों ने मां-बेटी की जान ली है. वे बुलडोजर से सरकार चलाना चाहते हैं, संविधान से नहीं…यह सब करने से उन्हें राजनीतिक रूप से कुछ हासिल नहीं होगा. वे तेलंगाना में विफल होंगे. आपको बता दें कि तेलंगाना में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

असदुद्दीन ओवैसी कब पहुंचेंगे राजस्थान

आपको बता दें कि इस साल कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं जहां जुबानी जंग तेज हो चली है. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार और रविवार को राजस्थान के भरतपुर और टोंक जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार ओवैसी टपूकड़ा (अलवर) से दौरे की शुरुआत करेंगे जहां वह पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. वह शनिवार को रामगढ़ (अलवर) में जनसंपर्क करेंगे और दोपहर तीन बजे कामां (भरतपुर) में जनसभा करेंगे. अगले दिन रविवार को ओवैसी टोंक जाएंगे और गांधी मैदान में जनसभा करेंगे.

Also Read: राहुल गांधी पर बोले गिरिराज सिंह- दादा के मजार पर जाये या शंकराचार्य के मठ पर नहीं ले पा रहे फैसला

ओवैसी करना चाहते हैं राजस्थान में आधार मजबूत

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट टोंक के विधायक हैं जबकि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री (प्राथमिक और माध्यमिक) जाहिदा खान कामां से विधायक हैं. उल्लेखनीय है कि ओवैसी राजस्थान में पार्टी के राजनीति आधार को मजबूत करने के लिए पिछले एक साल से राज्य का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने सितंबर में झुंझुनू, सीकर और नागौर में रैलियों को संबोधित किया था.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें