गूगल के दो मशहूर प्लेटफॉर्म अचानक डाउन हो गये. गूगल की ई-मेल सेवा और यूट्यूब डाउन हो गया जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
We are aware that many of you are having issues accessing YouTube right now – our team is aware and looking into it. We'll update you here as soon as we have more news.
— TeamYouTube (@TeamYouTube) December 14, 2020
गूगल के इन दो मशहूर सेवाओं के डाउन होने का असर पूरी दुनिया पर पड़ा. अचानक से यूट्यूब और जी मेल खोलने में लोगों को परेशानी हुई. लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी शेयर की औऱ थोड़ी ही देर में गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा.
जैसे ही यह जानकारी गूगल तक पहुंची, तो गूगल ने टि्वटर पर पूछा कि क्या आप इस संबंध में विस्तार से जानकारी साझा कर सकते हैं. गूगल ने मदद की अपील करते हुए कहा पूरी जानकारी दें कि आप कैसे जी मेल अकाउंट खोल रहे हैं, कौन से प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.
#YouTubeDOWN
All the Google services including YouTube and Gmail stooped all over the world
Meanwhile hotmail and Yahoo~ pic.twitter.com/hbXSgJAP58— Vaseem Khan (@vaseem_19) December 14, 2020
किस तरह की डिवाइस से आप एक्सेस कर रहे हैं . हम मदद की पूरी कोशिश करेंगे . गूगल को पहले लगा कि यह समस्या किसी खास व्यक्ति को हो सकती है लेकिन अचानक कई लोगों ने एक साथ यही समस्या सोशल मीडिया पर लिखना शुरू कर दिया.
Also Read: 6th pay commission की मांग को लेकर नर्सों ने की हड़ताल
यूट्यूब ने भी परेशानी को तुरंत समझा और लिखा की हमें जानकारी है कि कुछ लोगों को यूट्यूब चलाने में परेशानी हो रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं.