Goa Election Result 2022 गोवा की 40 सीटों के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान हुए थे. गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. गोवा में बीजेपी बहुमत से सिर्फ दो सीट दूर है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है और हमें 20 सीटें या 1-2 सीटें ज्यादा मिलेंगी. उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है.
वहीं, गोवा की सांकेलिम विधानसभा सीट से प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में जीत गए हैं. सरकार बनाने के सवाल पर प्रमोद सावंत ने कहा कि 3 निर्दलीयों ने समर्थन का वादा किया है. बताया जा रहा है कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) बृहस्पतिवार की शाम राज्यपाल पीएस. श्रीधरन पिल्लई से मुलाकात करेगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी.
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने अब तक पांच सीटों पर जीत हासिल की है और राज्य में 15 अन्य सीटों पर आगे चल रही है, जहां मतगणना अभी जारी है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य की राजधानी पणजी में शाम लगभग चार बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दल के नेता का फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद पार्टी अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. भाजपा ने कहा है कि तीन निर्दलीय उम्मीदवार, जो वर्तमान में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं, पार्टी के संपर्क में हैं. पार्टी के नेता ने कहा कि बिचोलिम विधानसभा क्षेत्र से जीते निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. चंद्रकांत शेट्टी ने जीत की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की.