Goa Congress Candidate List 2022: कांग्रेस पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 36 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. गोवा में कांग्रेस प्रभारी और पार्टी के दिग्गज नेता पी.चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस ने 36/37 उम्मीदवारों की घोषणा की है और जल्द ही हम उस आखिरी सीट के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. कांग्रेस पार्टी में मेरा बहुत विनम्र स्थान है, जो कोई भी कांग्रेस से अलग हुआ है, उसे वापस नहीं लिया जाएगा. आपको बता दें कि गोवा में 40 सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भारतीय जनता पार्टी, जो तब गोवा की सत्ता में थी, को 40 में से सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक और अन्य दलों को 9 सीट पर जीत मिली थी. सबसे बड़ी पार्टी सरकार बनाने की जुगत में लगी रही, और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने सरकार का गठन कर लिया.
Congress has announced 36/37 candidates and soon we will announce the candidate for that last seat also. I hold a very humble position in the Congress party…Anyone who has defected from Congress, will not be taken back: Congress leader P Chidambaram on #GoaElections2022 pic.twitter.com/81IV5x55zi
— ANI (@ANI) January 23, 2022
गोवा में वर्ष 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी कम सीटें जीतकर भी सत्ता पर काबिज हुई थी. सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा के पास सरकार बनाने को लेकर जिम्मेदारी थी लेकिन वे यह तय करते रहे कि किसको मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाये और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोवा में अपनी सरकार बना ली.
Also Read: Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम धामी के खिलाफ मैदान में ये ठोकेंगे ताल
इस बार गोवा में सत्ता की राह आसान नहीं है. तब कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ कुछ क्षेत्रीय दलों के बीच टक्कर थी. लेकिन, इस बार पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अलावा दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) भी ताल ठोंकने के लिए गोवा पहुंच चुकी है.
इधर शिवसेना संजय राउत ने कहा है कि गोवा में बीजेपी के मु्ख्य चेहरे उत्पल पर्रिकर और लक्ष्मीकांत पारसेकर ने पार्टी छोड़ दी. लैंड और ड्रग्स माफिया को लेकर गोवा में बीजेपी ने एक नया चेहरा बना लिया है लेकिन गोवा की जनता सब कुछ देख रही है. मैं लिखकर देता हूं कि गोवा में बीजेपी को बहुमत नहीं मिलेगी.
Posted By : Amitabh Kumar