Loading election data...

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा जाएंगे पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो, TMC ने किया नामित

Goa Assembly Elections 2022 गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लुइजिन्हो फलेरियो अगले सप्ताह राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 3:20 PM

Goa Assembly Elections 2022 गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लुइजिन्हो फलेरियो अगले सप्ताह राज्यसभा के लिए चुने जाएंगे. साथ ही तृणमूल के शीर्ष सूत्रों की मानें तो वे अगले साल गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे.

बता दें कि लुइजिन्हो फलेरिया सितंबर में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गोवा 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के चार ही विधायक रह गए हैं. लुइजिन्हो फलेरियो ने इस्तीफे के वक्त टीएमसी का गुणगान करते हुए कहा था कि सिर्फ ममता बनर्जी ही एक ऐसी नेता हैं, जो केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती देने में सक्षम हैं.

पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो ने कहा था कि ममता बनर्जी सड़क पर उतरकर लोगों के लिए लड़ रही हैं. गोवा के पूर्व सीएम ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से लिखा था. सोनिया गांधी को लिए पत्र में उन्होंने कहा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी को कमजोर होने से रोकने और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव की बिल्कुल भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

Next Article

Exit mobile version