Goa Election 2022: आप नेता न कर लें दलबदल… अरविंद केजरीवाल चिंतित, दिलाई शपथ
Goa Election 2022: चुनाव जीतने के बाद नेता पार्टी बदल लेते हैं. सीएम केजरीवाल ने इसे मतदाताओं के साथ धोखा बताया है. उन्होंने कहा कि इसलिए आम आदमी पार्टी नेताओं से शपथ पत्र साइन करा रही है. इस शपथ पत्र में कहा गया है कि, हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे.
Goa Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में कहा है कि, सियासी गलियारों में चुनाव के बाद जोर शोर से दल बदल का खेल शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते हैं, और जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक नेताओं का ये कदम मतदाताओं के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि इस लिए आम आदमी पार्टी नेताओं से शपथ पत्र साइन करा रही है. इस शपथ पत्र में कहा गया है कि, हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल फिलहाल गोवा में प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला. केजरीवाल ने कहा कि, अब ये गोवा के लोगों को तय करना है कि उनके लिए क्या ठीक रहेगा. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी या कोई और.
उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, पार्टी गोवा में बड़े स्तर पर दल बदल के काम में जुटी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक योजना बनाई है कि जो भी कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में जीतेगा वह बीजेपी में शामिल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते विस चुनाव में जीत दर्ज कर चुके अधिकांश काग्रेसियों ने पार्टी छोड़ दी.
इस बार के गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly election) में कुल 301 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में आगामी चुनाव के लिए कुल नामांकन 587 प्राप्त किए गए थे, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और वहीं कुछ का नामांकन रद्द हो गया.
गोवा में 40 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. जबकि 10 मार्च से वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव (Goa assembly election) में कुल 301 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी, कांग्रेस मुख्य रूप से चुनाव लड़ रही हैं. गोवा में आप ने अमित पालेकर को अपना सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है.
Posted by: Pritish Sahay