Loading election data...

27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी ने गोवा को लूटा, बोले अरविंद केजरीवाल, हम देंगे ईमानदार सरकार

Goa Election 2022: 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल एमजीपी ने गोवा को लूटा. एक बार हमें मौका दें, अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे. यह बात गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 12:11 PM

Goa Election 2022: 27 साल कांग्रेस, 15 साल बीजेपी और 15 साल एमजीपी ने गोवा को लूटा. एक बार हमें मौका दें, अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे. यह बात गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कही है. गोवा के पणजी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये बातें कही हैं.

काम नहीं किया तो हमें हटा देना: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर 5 सालों में हमने काम नहीं किया तो बेशक हमें उखाड़ फेंकना. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है अगर वो यहां काम न कर सके तो दोबारा लोगों से वोट मांगने नहीं जाएंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दोनों पार्टियां राज्य के लिए बुरा सोच रखती हैं.

लोग अच्छे, राजनेता बुरे: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन यहां के जो राजनेता हैं वो बहुत खराब हैं. गोवा में जिस भी पार्टी की सरकार बनी है वो यहां सिर्फ लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले दर्जें को राज्य को तीसरे दर्जे के नेता मिले हैं. लेकिन एक बार आप की सरकार बनेगी को यहां काम होगा. जो इससे पहले कभी नहीं हुआ.

Also Read: ड्रोन के इस्तेमाल से बदलेगी खेती की तस्वीर, बोले कृषि मंत्री- किसानों के लिए बेहद फायदेमंद

पणजी में आयोजित जनसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों को पानी के साथ साथ 24 घंटे बिजली फ्री मिलती है कि नहीं. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के लिए फ्री यात्रा होती है नहीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या, वेलंकनी और अजमेर शरीफ जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए लोगों का पंजीकरण हो रहा है. उन्हें मुफ्त में यात्रा की सुविधा दी जा रही है. उन्होंने अन्य दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात पर अन्य दलों को मिर्ची लगती है.

Also Read: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5 मिनट के अंदर दो बार हिली धरती

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version