Goa Election 2022: गोवा में राहुल गांधी ‘पर्यटक राजनेता’, भाजपा ने कसा कांग्रेस पर तंज
Goa Election 2022: भाजपा नेता सीटी रवि ने डोर टू डोर कैंपेन में कहा कि, राहुल गांधी पर्यटक राजनेता हैं, वे चुनाव से पहले ही गोवा आते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विपरीत बीजेपी चीन के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं करती है.
Goa Election 2022: गोवा में चुनाव की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों का दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पणजी का दौरा किया. इधर, बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के गोवा दौरे पर जोरदार हमला किया गया है. भाजपा नेता सीटी रवि ने राहुल गांधी को ‘टूरिस्ट पॉलिटिशियन’ कहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, वे चुनाव से पहले ही गोवा आते हैं.
भाजपा नेता सीटी रवि ने डोर टू डोर कैंपेन में कहा कि, राहुल गांधी पर्यटक राजनेता हैं, वे चुनाव से पहले ही गोवा आते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विपरीत बीजेपी चीन के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर नहीं करती है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि, कांग्रेस को देश के प्रति वफादार रहने की जरूरत है. ये बात बीजेपी नेता सीटी रवि कलंगुट ने डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कही.
Rahul Gandhi is a tourist politician, he comes to Goa only before the elections. Unlike Congress, BJP does not sign agreements with China. Congress needs to be loyal to the country: BJP leader CT Ravi during door to door campaign in Calangute for upcoming #GoaElections2022 pic.twitter.com/qSskQHNHqh
— ANI (@ANI) February 4, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि, गोवा में चुनावी जंग सिर्फ दो दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच हैं. राहुल गांधी ने इस दौरान वोटरों से भी अपील की थी कि अन्य दलों को वोट देकर अपना मत बर्बाद न करें. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार पार्टी ने किसी भी दल बदलू उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है.
बता दें, गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव है. 10 मार्च को वोटों की गिनती हो रही है. कांग्रेस पूरे जोर शोर से चुनाव अभियान में जुटी हुई है. चुनाव के लिए कांग्रेस ने गोवा फारवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 37 सीटों पर जबकि जीएफपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
Posted by: Pritish Sahay