गोवा के लोगों से केजरीवाल का सवाल, कहा- आपको 24 घंटे फ्री बिजली चाहिए या नहीं, ये जादू सिर्फ मेरे पास
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गोवा के नवेलिम में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता से सवाल करते हुए कहा कि गोवा में आपको 24 घंटे फ्री बिजली चाहिए की नहीं चाहिए.
Goa Election 2022 दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गोवा के नवेलिम में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा की जनता से सवाल करते हुए कहा कि गोवा में आपको 24 घंटे फ्री बिजली चाहिए की नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि यह काम केवल केजरीवाल कर सकता है. यह एक जादू है, जो सिर्फ मुझे आता है और किसी पार्टी को नहीं आता है.
दिल्ली में बंद हो गई जनरेटर और इन्वर्टर की दुकानें
गोवा के नवेलिम में रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में जनरेटर और इन्वर्टर की दुकानें बंद हो गई हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले बिजली जाती थी. लेकिन, अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जादू होता है और 24 घंटे बिजली तथा फ्री बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 35 लाख परिवारों का बिजली बिल शून्य आता है.
लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच: राहुल गांधी
इधर, गोवा के कर्चोरेम में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि गोवा में असली लड़ाई भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. बाकी पार्टियां भी हैं उनमें से कोई भी सरकार नहीं बना सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी. बाकी पार्टियों की नहीं बन सकती है. आप अपना वोट खराब मत कीजिए. कांग्रेस की 30-35 सीटें आनी चाहिए.
Also Read: Goa Chunav 2022: राहुल गांधी का दावा- कांग्रेस को इस बार गोवा में मिलेगा ठोस बहुमत, बनाएंगे सरकार