Goa Election 2022: गोवा में बढ़ी भाजपा की टेंशन! उत्पल पर्रिकर को लेकर अब शिवसेना ने कही यह बात
Goa Election 2022: संजय राउत ने आगे कहा कि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को पणजी से टिकट दिया जाना चाहिए. चुनाव लड़ने वाले हर राजनीतिक दल को उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें सत्ता में लाना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हमारी पार्टी में उत्पल पर्रिकर का स्वागत है.
गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल चर्चा में है. आम आदमी पार्टी के बाद अब उत्पल पर्रिकर पर शिवसेना का दर्द छलका है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि मनोहर पर्रिकर ने गोवा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन पर्रिकर के चले जाने के बाद उनका परिवार दिक्कत का सामना कर रहा है.
संजय राउत ने आगे कहा कि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को गोवा की राजधानी पणजी से टिकट दिया जाना चाहिए. चुनाव लड़ने वाले हर राजनीतिक दल को उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें सत्ता में लाना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हमारी पार्टी में उत्पल पर्रिकर का स्वागत है.
Manohar Parrikar contributed to Goa's development, but his family faced disrespect after his demise. Utpal Parrikar, his son, must be given a ticket from Panaji. Every political party contesting polls must support him & bring him to power: Shiv Sena leader Sanjay Raut in Mumbai pic.twitter.com/qSbuAEqIPh
— ANI (@ANI) January 17, 2022
उत्पल पर्रिकर ‘आप’ में शामिल होना चाहें तो स्वागत है
रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर उनकी पार्टी में शामिल होना चाहें तो उनका स्वागत है. केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा कि मैं मनोहर पर्रिकर का सम्मान करता हूं. यदि उनके पुत्र आम आदमी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हों तो उनका स्वागत है.
…तो भाजपा को होगी परेशानी
आपको बता दें कि उत्पल पर्रिकर पणजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी है. इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता ने दो दशक से अधिक समय तक किया था. राजनीतिक जानकारों की मानें तो यदि भाजपा उत्पल को टिकट नहीं देती है तो पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड सकता है. यहां चर्चा कर दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा.
Also Read: Goa Election 2022: मनोहर पर्रिकर के बिना चुनाव BJP के लिए आसान नहीं! जानें 2017 में कहां चूकी थी कांग्रेस
कौन-कौन है चुनावी मैदान में
गौर हो कि इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अलावा ‘आप’ तथा ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव मैदान में है. इन दलों के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी अखाड़े में हैं. पणजी विधानसभा सीट पर अभी भाजपा का कब्जा है और अतानासियो मोनसेराते इस सीट से विधायक हैं.
क्या कहा भाजपा ने
यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने उत्पल पर्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति सिर्फ इस वजह से भाजपा का टिकट पाने के योग्य नहीं हो जाता कि वह मनोहर पर्रिकर या किसी अन्य नेता का बेटा है.
Posted By : Amitabh Kumar