GOA Election Results 2022: गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बना सकती है. दोपहर 12 बजे के जारी रुझाने के मुताबिक गोवा में बीजेपी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है. वहीं, कांग्रेस 11 सीटों पर. जबकि, टीएमसी 4 और आप 2 सीटों पर बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है.
गौरतलब है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसके आज आज यानी 10 मार्च को मतगणना हो रही है. फिलहाल गोवा में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 12 सीट पर आगे है. टीएमसी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुआ है.
इधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शुरुआती रुझानों में सांखली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश संगलानी से पीछे चल रहे थे. हालांकि मतगणना के दूसरे घंटें में वो आगे हो गए हैं. इधर, मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे वालपोई सीट पर आगे चल रहे हैं. जाहिर है रूझानों में बीजेपी बहुमत के करीब है. ऐसे में रुझान के आधार पर ही नतीजे आते है तो प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी सरकार का गठन करेगी.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: GOA, Manipur Election Results LIVE:
गोवा में सीएम प्रमोद सावंत आगे, बीजेपी बहुमत के करीब
Posted by: Pritish Sahay