Goa Elections: बीजेपी की ओर से गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर 34 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी ने इसकी सूची भी जारी कर दी है. बीजेपी की गोवा विधानसभा चुनाव के लिए जारी 34 उम्मीदवारों की सूची में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम क्षेत्र और उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा ने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम क्षेत्र और उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे। #GoaElections2022 https://t.co/SqgTkeL8gU pic.twitter.com/5nuLB7hO0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
बीजेपी के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, पंजिम से मौजूदा विधायक को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि – दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पंजीम सीट छोड़कर अन्य किसी सीट पर चुनाव लड़ने का विकल्प दिया गया है. जिसपर अब उत्पल को फैसला करना है. इससे पहले देवेंद्र फंडवाइस ने कहा है कि उत्पल पर्रिकर को हमने अन्य सीट का विकल्प दिया है. लेकिन उन्होंने पहले वाले को मना कर दिया है.
#WATCH | Sitting MLA from Panjim has been given the ticket, (not Utpal Parrikar- son of late former CM Manohar Parrikar). We offered him alternatives, he refused the first one. Talks on with him. We feel he should agree: Devendra Fandvais, BJP #GoaPolls pic.twitter.com/HhHuui36QJ
— ANI (@ANI) January 20, 2022
गौरतलब है कि उत्पल पर्रिकर ने गोवा की पंजिम विधान सभा सीट से टिकट की मांग की है. लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें पंजीम छोड़ अन्य ऑप्शन पर विचार करने को कहा है. बता दें, गोवा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी. ऐसे में बड़ा सवाल यहीं है कि क्या उत्पल पर्रिकर की मांग पूरी होगी या उन्हें विकल्प से ही चयन करना होगा.
बता दें, गोवा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में में पूरा हो जाएगा. विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होगा. 10 मार्च तक नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. ये भी बता दें, गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं.
Posted by: Pritish Sahay